Chandigarh News: मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने दो फोन व 2200 रुपये लूट

0
116
Chandigarh News
Chandigarh News: डेराबस्सी | डेराबस्सी के गांव नींबुआ से मुबारकपुर रोड पर शाम को फैक्ट्री से निकल कर मोटरसाइकिल पर जा रहे दो युवकों को पीछे से आए मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने उनके दो फोन व 2200 रुपये लूट लिए। पुलिस ने पीड़ित मदन सिंह पुत्र खुशाल सिंह निवासी ली जिला पौड़ी गढ़वाल कुंडी उत्तराखंड हाल निवासी मीरपुर के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने डेराबस्सी कोर्ट में पेश कर उनका तीन दिन का रिमांड लिया है।
जानकारी देते हुए मदन सिंह ने बताया कि उनका पार्टनर रणजीत कुमार पुत्र पारस निवासी मुबारकपुर कंपनी से छुट्टी होने के बाद गांव लिमनोआ से अपनी मोटरसाइकिल पर मुबारकपुर लौट रहा था। जब वह गांव पंडवाला पर शांति चैरिटेबल ट्रस्ट अस्पताल के पास रोड पर पहुंचे तो पीछे से बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर तीन युवक आए, जिन्होंने उन्हें रोक लिया। उनमें से एक कहने लगा कि वे पुलिस वाले हैं, आप खुद ही अपनी तलाशी ले लीजिए। इसके बाद दो फोन और 2600 रुपये नकद लेकर फरार हो गए। उन्होंने मुबारकपुर पुलिस से शिकायत की।
मामले के जांच अधिकारी एएसआई ने कहा कि पुलिस ने गुरजीत सिंह (28) उर्फ कांति उर्फ गुरी पुत्र अमरीक सिंह निवासी गांव ककराली और बलविंदर सिंह निवासी गांव सनोली और उनके तीसरे साथी जिंदर सिंह के खिलाफ बीएनएस 304 (3) (5) के तहत मामला दर्ज किया है। उक्त मामले में दर्ज कर गुरजीत सिंह व बलजिंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया जिन्हें डेराबस्सी कोर्ट में पेश कर तीन दिन का रिमांड लिया गया है जबकि पुलिस उनके तीसरे साथी जिंदर की तलाश कर रही है। उनसे लूटपाट की अन्य घटनाओं के बारे में भी पता लगाया जा रहा है।