Chandigarh News: बीती रात बलटाना क्षेत्र में तीन चार अज्ञात युवकों ने एक युवक पर अचानक हमला करके उसे घायल कर दिया। पुलिस को दिए बयान में पीड़ित चंदन पुत्र रामचंद्र महतो निवासी बिहार हाल निवासी मकान नंबर 104 पंजाब मॉडर्न कंपलेक्स बलटाना ने बताया कि वह पभात क्षेत्र में अमेजॉन कंपनी में नौकरी करता है 27 मार्च की रात को वह चंडीगढ़ से अपने घर की तरफ आ रहा था, इस दौरान उसका दोस्त विजय भी साथ में था जब वह ट्रिब्यून कॉलोनी बलटाना के पास पहुंचे तो करीब रात के 9:30 बजे उसका दोस्त थोड़ा सा आगे चल रहा था और चंदन थोड़ा पीछे चल रहा था। इस दौरान एक मकान के ऊपर तीन-चार लड़के खड़े हुए थे उन्होंने पीड़ित के ऊपर गमला फेंक दिया लेकिन उसे गमले की चपेट में आने से पीड़ित बच गया। उसने ऊपर खड़े लड़कों को नीचे थोड़ा ध्यान रखने के लिए बोला तो इतने में लड़कों ने कहा कि हम ही नीचे आ रहे हैं। इस दौरान पीड़ित चंदन वहां से चल पड़ा और थोड़ा आगे गया था तो उन अज्ञात लड़कों ने आगे एक कपड़े की दुकान के पास घेर लिया और चाकू से हमला कर दिया। चंदन ने अपना बचाव करते समय अपना हाथ आगे किया तो उसके हाथ पर भी उन लड़कों ने चाकू मार दिया। उसके बाद उन लड़कों ने चंदन की पीठ पर चाकुओं से वार किया और उनमें से एक लड़के ने उसकी पीठ में चाकू जोर से घोंप दिया वह चाकू पीठ में ही फंस गया। इस दौरान पीड़ित चंदन ने आगे जा रहे अपने दोस्त विजय को आवाज मारी जैसे ही विजय उनकी तरफ आया तो हमलावर मौके से दौड़ गए। पीड़ित ने आगे बताया के इसके बाद उसने अपने भाई गुड्डू को फोन कर दिया इसके बाद उसका भाई गुड्डू मौके पर एंबुलेंस का प्रबंध करके उसे जीरकपुर के एक निजी अस्पताल में ले गया जहां उसकी हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे सेक्टर 32 अस्पताल रेफर कर दिया । सेक्टर 32 हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने उसकी हालत को देखते हुए उसे पीजीआई रेफर कर दिया। पीजीआई में डॉक्टरों ने उसकी पीठ में फंसा हुआ चाकू निकाल दिया। अब पीड़ित की हालत स्थिर बनी हुई है। इसी दौरान पीड़ित के भाई ने पुलिस को सूचित किया ।पुलिस द्वारा पीजीआई में जाकर पीड़ित के बयान दर्ज करके अज्ञात हमलावरों के खिलाफ बीएस की धारा 115 (2),118(1) ,109, 126(2), (3 )5 के अधीन मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। इस संबंधी बात करते हुए पुलिस चौकी बलटाना के प्रभारी सतनाम सिंह ने बताया कि हमने पीड़ित के बयानों के आधार पर अज्ञातआरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक किया जा रहे हैं। जल्द ही आरोपियों की पहचान करके उन्हें सलाखों के पीछे बंद किया जाएगा।