(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा की महिलाओं द्वारा भव्य विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। यह शोभा यात्रा भगवान श्री राम जी की वार्षिक प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में निकाली गई। मंदिर में इस अवसर परतीन दिवसीय समारोह रखे गए हैं जिसमें पहले दिन भगवान श्री राम जी की विशाल शोभायात्रा का आरंभ श्री हनुमान जी द्वारा झंडी देखकर किया गया।
इस उपलक्ष में सभा की प्रधान नीना तिवारी ने कहा कि उनकी इस शोभायात्रा की तैयारी पिछले एक महीने से चल रही है और इसमें श्रद्धालु महिलाओं ने सुंदर और आकर्षक झांकियां बना कर इस शोभायात्रा को चार चाँद लगाए। शोभा यात्रा का मुख्य आकर्षण रामरथ, अयोध्या धाम, लक्ष्मण धाम, भरत धाम, शत्रुघ्न धाम रहे। इस अवसर पर महिला सुंदरकांड सभा ने शोभा यात्रा का स्वागत करने वाले स्वागतकर्ताओं तथा शोभा यात्रा में भाग लेने वाले सभी भक्तों को विशेष उपहार दिए गए। इस शोभायात्रा में 30 से अधिक जगहों पर हार्दिक स्वागत किया गया। भक्तों ने इस शोभायात्रा का स्वागत बहुत ही जोर-शोर से किया तथा जगह-जगह पर दूध, चाय, खीर, तरह-तरह की मिठाईयों, ब्रेड पकोड़े, कढ़ी-चावल इत्यादि का लंगर लगाकर भगवान श्री राम जी का स्वागत किया।
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…
जिला सचिवालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम एडीसी को सौंपा मांगों का ज्ञापन तीन दिनों तक…