Chandigarh News: चंडीगढ़ आईटी पार्क स्थित नामी होटल में पुलिस की टीम, डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते के साथ पहुंची। पुलिस ने होटल का चप्पा-चप्पा खंगाला। वहीं, होटल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
दिल्ली में होटल ललित को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ईमेल भेजकर होटल को उड़ाने की धमकी दी गई है। इसके बाद वीरवार को चंडीगढ़ स्थित आईटी पार्क स्थित होटल ललित की भी यूटी पुलिस की तरफ से गहन जांच की गई। सुरक्षा के मध्य नजर पुलिस ने होटल के अंदर बाहर दोनों तरफ छानबीन की। इसमें पुलिस की डॉद व बम स्क्वायड टीम से लेकर अन्य पुलिस की टीमों ने होटल की जांच की।
होटल ललित के सीएसओ सितारा राम ने बताया कि दिल्ली में एक ईमेल के द्वारा धमकी दी गई थी, कि होटल ललित को आज दोपहर को उड़ा दिया जाएगा। इसके चलते उन्होंने भी चंडीगढ़ पुलिस को इस ईमेल के बारे में बताते हुए शिकायत दी थी। इसके बाद चंडीगढ़ पुलिस की सभी टीमों ने आकर होटल की जांच की और होटल के आसपास की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत किया है।