Chandigarh News: विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों को हराने और कांग्रेस पार्टी के विरुद्ध काम किया उन्हें ही कोऑर्डिनेशन कमेटियों में शामिल कर उपहार दिया- विजय बंसल

0
52
Chandigarh News
Chandigarh News: कांग्रेस पार्टी द्वारा हरियाणा में होने वाले शहरी स्थानीय निकाय, नगर निगम, नगर परिषद और नगर पालिका चुनावों के मध्य नजर जिला इंचार्ज तथा नॉर्थ वेस्ट साउथ जोन के लिए कोऑर्डिनेशन कमिटीयो का गठन किया है।
इन्हीं कमेटियों में की गई नियुक्तियों के नामो पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश सचिव एवं पूर्व चेयरमैन हरियाणा सरकार विजय बंसल एडवोकेट ने कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को पत्र लिखकर विगत हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के विरुद्ध और कांग्रेस प्रत्याशियों के विरुद्ध गतिविधियों में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं को कोऑर्डिनेशन कमिटी में नियुक्ति न देने की मांग करते हुए कहा कि पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल कार्यकर्ताओं के विरुद्ध पार्टी को अनुशासनात्मक कार्यवाही कर उन्हें पार्टी से निकलना चाहिए था लेकिन हैरानी की बात है कि उन्हें कार्यकर्ताओं को कोऑर्डिनेशन कमेटी में शामिल कर एक तरह से उन्हें उपहार देने का काम किया है जिससे कांग्रेस पार्टी के आम वर्कर्स में नाराजगी है वैसे भी कांग्रेस प्रत्याशियों के विरुद्ध काम करने वाले कार्यकर्ताओं की वजह से कांग्रेस सत्ता में आने से चूक गई इससे कार्यकर्ताओं का मनोबल टूटा है। हाल ही में की गई इन नियुक्तियों से कांग्रेस पार्टी का भविष्य अच्छा नहीं होगा। विजय बंसल एडवोकेट ने कांग्रेस हाई कमान से मांग की है कि इस प्रकार समितियां का गठन कर की जा रही नियुक्तियो की बजाय तुरंत ही कांग्रेस पार्टी संगठन का गठन करना चाहिए जिससे स्थाई तौर पर नियुक्त किए गए पार्टी पदाधिकारी की जिम्मेदारी तय हो और वह सक्रिय होकर तन मन धन से पार्टी के लिए काम कर सके।
  बता दें कि पिछले हफ्ते ही हरियाणा को कांग्रेस ने दो जोन में बांटकर नॉर्थ व साउथ जोन में अलग-अलग जिलों के लिए कोऑर्डिनेशन कमिटीयो का गठन किया था।
  विजय बंसल एडवोकेट ने पत्र में कहा कि जिन लोगों ने विधानसभा चुनाव में पार्टी की मुखालफत की और सरेआम जिन्होंने भाजपा प्रत्याशीयो को समर्थन दिया यहां तक कि कालका से कांग्रेस से प्रत्याशी प्रदीप चौधरी और पंचकूला से कांग्रेस प्रत्याशी चंद्र मोहन सहित प्रदेश के अन्य कांग्रेस प्रत्याशियों और पार्टी के विरुद्ध बीजेपी का समर्थन किया उन्होंने अनुशासनहीनता की है अगर ऐसे लोगों को पदों पर बिठाया जाएगा तो कांग्रेस पार्टी के लिए आम वर्कर कैसे काम करेगा। विजय बंसल ने कहा कि यहां तक कि कांग्रेस प्रत्याशियों ने पार्टी हाइकमान को पत्र लिखकर पार्टी के विरुद्ध काम कर बीजेपी को समर्थन देने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए लिखा था लेकिन उन पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने कांग्रेस में 42 वर्ष के इतिहास में ऐसा पहली बार देखा है कि हाल ही में कोऑर्डिनेशन समितियां का गठन कर उन कुछ लोगों के नाम भी शामिल किए गए हैं जो पार्टी के मेंबर तक नहीं है। कांग्रेस पार्टी का आम वर्कर इससे आहत है वह कहां जाएगा। इससे लोगों में और कार्यकर्ताओं में क्या संदेश जाएगा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की खिलाफत करने वाले और कांग्रेस पार्टी को हराने वालों को सजा की बजाय उन्हें उपहार दिया गया है।
  विजय बंसल एडवोकेट ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी से हरियाणा में जल्द कांग्रेस संगठन बनाकर पार्टी में सुधार करने की मांग करते हुए कहा कि अगर ऐसा ना किया गया तो इससे पार्टी वर्करों का मनोबल टूटेगा।