मनीमाजरा (राहुल सहदेव): कहने को तो चंडीगढ़ सिटी ब्यूटीफुल है और यहाँ पर हर तरह की सुविधाएं देने का प्रशासन द्वारा दावा किया जाता है । परंतु चंडीगढ़ की सड़कों का इतना बुरा हाल है कि आए दिन सड़कें टूट रही हैं । जिस कारण लोगों को परेशानी हो रही है । मनीमाजरा की इंदिरा कॉलोनी मे एक ऐसा ही नज़ारा देखा गया है । यहाँ सड़कों का बुरा हाल है ।

सड़क से ट्रक निकल रहा था कि ट्रक का एक टायर पूरा ही सड़क मे दास गया । उसे निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी । इस हादसे ने नगर निगम के कर्मचारियों की पोल खोलकर रख दी है कि किस तरह से घटिया मटीरियल का इस्तेमाल किया जाता है जिस करना इतनी बुरी तरह से सड़कें टूट रही हैं ।