Chandigarh News: दशहरा ग्राउंड और पानी की टंकी वाले पार्क के पास कूड़े का ढेर बार-बार रात में आग की चपेट में

0
48
Chandigarh News
Chandigarh News: डेराबस्सी बस स्टैंड के समीप दशहरा ग्राउंड और पानी की टंकी वाले पार्क के बीच वाली 18 फीट चौड़ी गली कूड़े के भारी भरकम ढेर से लबालब रहती है। कूड़े का यह देर बार-बार रात में आग की चपेट में आ रहा है। तीन हफ्ते में आधा दर्जन से अधिक बार यह कूड़ा फायर हादसों को जन्म दे चुका है। इस बार एक घंटे बाद भी फायर ब्रिगेड़ नहीं पहुंच सकी। बताया गया है कि वे वीआईपी डयुटी में तैनात हैं।
 जानकारी मुताबिक इस ढेर में आग दोपहर बाद से ही धुएं के साथ सुलग रही थी। रात करीब पौने आठ बजे अचानक इसने बड़ी लपटी का रुप धारण कर  लिया। फायर ब्रिगेड को तुरंत सूचित किया गया परंतु एक घंटे बाद तक भी फायर ब्रिगेड नहीं पहुंच सकी थी जबकि उसका ऑफिस महत 200 मीटर की दूरी पर है। आग की लपटें जब काफी ऊंची उठने लगी ढेर के आसपास स्थित खोखा मार्केट, नगर परिषद की दुकानों और दशहरा ग्राउंड में रेहडी मार्केट को भी भारी खतरा पैदा हो गया। दुकानदार अपने स्तर पर पानी की बाल्टियां डालकर आग बुझाने का प्रयास करते रहे परंतु आग रह रहकर भड़क रही है।
बीते तीन हफ्ते में छह बार आग लग चुकी है। हालांकि यहां के कुछ लोगों का मानना है कि कूड़े के ढेर हटाए न जाने से परेशान दुकानदारों के इशारे पर भी आग की घटनाएं हो सकती हैं परंतु बिना जांच के किसी को दोषी नहीं ठहराया जा सकता। सब फायर अफसर महिंदर ने बताया कि वे ऑफ डयुटी पर हैं। बाद में पता कर बताया कि दो गाड़ियां वीआईपी डयुटी में तैनात हैं और बाकी भी छिटपुट फायर काल्स से निपटने गई हुई थीं। फायर ब्रिगेड जल्द पहुंचने वाली है।