Chandigarh News : लायंस इंटरनेशनल द्वारा तीसरी गवर्नर जोन एडवाइजरी बैठक, सेमिनार आयोजित

0
75
Third Governor Zone Advisory Meeting, Seminar organized by Lions International
लायंस क्लब द्वारा आयोजित सेमिनार के दौरान उपस्थित पदाधिकारियों।
  • समाज सेवा के हर क्षेत्र में मुख्य भूमिका अदा कर रहा लायनज़ क्लब: के.पी शर्मा

(Chandigarh News) डेराबस्सी : लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 321-एफ समाज सेवा के हर क्षेत्र में प्रमुख भूमिका अदा कर रहा है। यह संस्था दुनिया के हर कोने में दिन-रात बेहतरीन सेवाएं निभा रही है और इसका उद्देश्य राजनीति को छोड़कर निष्कलंक समाज सेवा करना है जिसमें हर सदस्य अपना अमूल्य योगदान दे रहा है। यह दावा रीज़न चेयरमैन एम.जे.एफ. लायन के.पी. शर्मा ने यहां रीज़न के अंतर्गत एक दर्जन से अधिक क्लबों के पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए किया।

उन्होंने लोगों को साइबर अपराधों से सतर्क करने के लिए सेमिनार, नशे के खिलाफ जागरूकता लहर पैदा करने की आवश्यकता पर जोर दिया।चेयरमैन कृष्णपाल शर्मा ने बताया कि आगामी 20 अप्रैल को रीज़न के तहत क्लबों को सेवा कार्यों के लिए सम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मुख्य अतिथि और वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।रीज़न चेयरमैन ने सवालों के जवाब देते हुए कहा कि समाज सेवा जहां उन्हें समाज में सम्मानजनक रुतबा देती है, वहीं उनका धार्मिक रूप से भी जीवन सफल होता है। स्टेज सचिव की कार्रवाई रीज़न सचिव सनंत भारद्वाज, रीज़न पी.आर.ओ. करम सिंह, रीज़न जॉन-1 के चेयरमैन अमदीप सिंह गुलाटी, बिक्रम जिंदल, उमाकांत महिता समेत चंडीगढ़, मोहाली, डेराबसी और ज़ीरकपुर क्लबों के प्रधान और अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया।

Chandigarh News : “युद्ध नशे विरुद्ध” अभियान के अंतर्गत 25 गांव के पंचायत मेंबरों एवं निवासियों को किया जागरूक