Chandigarh News: रायपुररानी। नगर निगम वार्ड 20 के गांव मटांवाला में शनि देव मंदिर में तीसरा वार्षिक भंडारा धूमधाम से आयोजित किया गया। इस धार्मिक आयोजन में भाजपा नेता देशराज पोसवाल, हेमंत गर्ग, मोनू कोट, सतबीर चौधरी, इकबाल, सोहन चौधरी, अमन सरपंच भरेली, लकी अलीपुर, बब्बू कनौली, पृथ्वी बूंगा और मांगे राम सहित क्षेत्र के कई श्रद्धालु पहुंचे।
श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर शनि देव का आशीर्वाद प्राप्त किया और प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर अच्छर पाल ने भाजपा नेता देशराज पोसवाल को सरोपा भेंट किया और उनकी उपस्थिति के लिए आभार व्यक्त किया।
अच्छर पाल ने बताया कि शनि देव मंदिर में श्रद्धालुओं की गहरी आस्था है और ग्रामीणों के सहयोग से हर वर्ष इस धार्मिक आयोजन का भव्य रूप से आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम से पहले मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गई, जिससे वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया।
इस आयोजन ने क्षेत्र में धार्मिक सौहार्द्र और भाईचारे की भावना को और मजबूत किया।