Chandigarh News: पटियाला चौक के पास पान की दुकान को चोरों ने बनाया निशाना

0
71
Chandigarh News
Chandigarh News: शहर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही बीती रात चोरों ने स्थानीय पटियाला चौक में स्थित एक पान की दुकान को अपना निशाना बनाते हुए करीब ₹50000 का समान तथा नकदी चोरी करके ले गए जिक्र योग्य है कि यह पान की दुकान पटियाला चौक के बिल्कुल सामने है जहां पर हर समय  लोगों का आना-जाना लगा रहता है। चोरों द्वारा अलग ही अंदाज में इस चोरी की घटना को अंजाम दिया गया क्योंकि चोरों ने दुकान को लगे ताले नहीं तोड़े और दुकान के शटर को बीच में से ही काट डाला। दुकान के मालिक रमेश ने बताया के उसकी दुकान में से करीब 4500 रुपए नगद तथा  ₹50000  के करीब  कीमत का सामान जिसमें सिगरेट, बीड़ी तथा अन्य सामान चोरी हो गया है। दुकान मालिक के अनुसार उसे  सुबह करीब 8:00 बजे इस चोरी की घटना का पता चला तो उसने 9:00 बजे जीरकपुर पुलिस को इसकी सूचना दी और पुलिस ने मौके पर आकर अपनी जांच शुरू कर दी तथा आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए। पुलिस के अनुसार सीसीटीवी कैमरे तथा अन्य सबूत की जांच की जा रही है और जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।