Chandigarh News: चोर काजू-बादाम का ट्रक भर कर ले गए ,सोती रह गई पुलिस

0
53
Chandigarh News
Screenshot

Chandigarh News: चंडीगढ़ में सेक्टर-26 थाने से पहले 50 कदम दूर दो बम ब्लास्ट के बाद अब थाने से महज 500 मीटर दूर सब्जी एवं फ्रूट मंडी में दो अज्ञात युवकों ने चार घंटे तक एक दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया और पुलिस सोती रह गई। चोरों ने दुकान में पांच ताले तोड़े और पेटभर कर पहले काजू-बादाम खाए, बाद में आराम से चोरी की वारदात की। शनिवार सुबह जब दुकान पर काम करने वाली महिला यहां पहुंची तो ताले टूटे मिले जिसके बाद चोरी की घटना का खुलासा हुआ। चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। पुलिस ने सेक्टर-26 थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ चोरी सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक सेक्टर-26 फ्रूट मार्किट में जीरकपुर निवासी जोगिंद्र सिंह की 163 नंबर ड्राई फ्रूट की दुकान है। बीती शुक्रवार की रात को वह दुकान को बंद करके चले गए थे। शनिवार सुबह महिला वर्कर दुकान पर पहुंची तो देखा कि मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ था। जब वह पहले फ्लोर पर पहुंची तो वहां तीन कमरों के चार ताले टूटे पड़े थे। इसके बाद सूचना पाते ही दुकान मालिक व अन्य भी मौके पर पहुंचे तो देखा कि दुकान सहित गोदाम में से ड्राई फ्रूट चोरी हो रखा था। हेल्पलाइन नंबर-112 पर मिली सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद जब वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई तो पता चला कि एक युवक 10 बजे एंट्री करता है और रात में दो बजे तक अलग-अलग समय में दुकान के अंदर आकर चोरी करता है।

मध्यमार्ग पर खड़ी की हुई थी ई-रिक्शा, उसी में ले गए काजू-बादाम के कट्टे

फुटेज के मुताबिक सेक्टर-26 में मध्य मार्ग के बिलकुल सामने एक युवक ई-रिक्शा से उतरता है और वह 10:05 मिनट पर दुकान नंबर-163 में मुख्य लोहे के गेट पर लगे ताले को किसी हथियार से तोड़ने लगता है। आरोपी ने करीब 6 मिनट में ताला तोड़ा और 10:11 पर वह अंदर सीढि़या चढ़ने लगता है। इसके बाद वह पहले फ्लोर पर बने तीन कमरों के ताले तोड़ता है।
आरोपी ड्राईफ्रूट वाले गोदाम में पहले करीब डेढ़ घंटे तक खूब काजू-बादाम खाता है। इसके लिए भी उसने 15 किलो वाली काजू की कई बाल्टियों की सील तोड़ दी। करीब 11:30 बजे तक दो बार दुकान में से दोनों हाथों में एक-एक काजू की बाल्टी और कंधे पर 30 किलो वाले बादाम के सीलबंद कट्टे लेकर जाता है। आरोपी मध्य मार्ग पर खड़े किए गए ई-रिक्शा में चोरी किए गए काजू-बादाम के कट्टे व बाल्टियां रखकर चला जाता है। आरोपी करीब 1:30 पर फिर से दुकान में आता है और सेकेंड फ्लोर पर बने ड्राईफ्रूट वाले गोदाम का भी ताला तोड़ता है। यह पूरा गोदाम ड्राईफूट के कट्टों व बाल्टियों से भरा हुआ था।
इसके कुछ देर बाद उक्त आरोपी फिर से दोनों हाथों में एक-एक काजू वाली बाल्टी और कंधे पर बादाम के कट्टे लेकर जाता हुआ कैमरे में कैद हो रखा है। आरोपी ने एक गमछे से अपना मुंह बांधा हुआ था जिसके कारण उसका चेहरा कैमरे में नजर नहीं आ रहा है। आरोपी यह सामान फिर से मध्य मार्ग पर अपने एक अन्य साथी के पहले से तैयार ई-रिक्शा पर लेकर चला जाता है। सूचना पाते ही मोबाइल फाेरेंसिक एक्सपर्ट्स टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर फिंगरप्रिंट लिए और अन्य जांच की।

दुकानदारों ने लगाए पुलिस पर गश्त नहीं करने के आरोप

इस मामले में पुलिस को दुकान मालिक जीरकपुर निवासी जोगिंदर सिंगला ने पुलिस को लिखित शिकायत दी जिसके आधार पर सेक्टर-26 थाने में केस दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उनकी दुकान में करीब एक-डेढ़ साल पहले भी चोरी हुई थी। इसके अलावा मौके पर एकत्र हुए आसपास के अन्य दुकानदारों ने आरोप लगाया है कि चार घंटे तक चाेर आराम से चोरी की वारदात को को अंजाम देते है और पुलिस एक बार भी यहां गश्त नहीं करती है। अगर पुलिस ने एक बार भी यहां गश्त की होती तो उन्हें यहां दरवाजा खुला मिल सकता था। दुकानदारों ने बताया कि वह कई बार दुकानों में लगातार हो रही चोरियों को लेकर डीएसपी को भी मिल चुके है लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं होती है।