Home राज्य चण्डीगढ़ Chandigarh News: गोडाउन एरिया में गोदाम का शटर तोड़कर चोरों ने वारदात...

Chandigarh News: गोडाउन एरिया में गोदाम का शटर तोड़कर चोरों ने वारदात को  दे दिया अंजाम

0
193
Chandigarh News
  1. Chandigarh News| जीरकपुर: चोरों ने गोडाउन एरिया में एक गोदाम का शटर तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। मामले की शिकायत मिलने के बाद जीरकपुर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चोर गोदाम से 400 पेटी एनर्जी ड्रिंक चुराकर ले गए।पुलिस को दी शिकायत में ग्रीन व्यू हाइट्स-1 निवासी सौरव कुमार ने बताया कि उसका गोडाउन एरिया में एयरफोर्स स्टेशन गेट के नजदीक गोदाम है जहां उसने एनर्जी ड्रिंक का स्टॉक रखा हुआ था। वे हर रोज की तरफ गोदाम के साइड वाले शटर को देखने गए तो साइड वाला शटर टूट रखा था और अंदर से एनर्जी ड्रिंक की 400 पेटियां गायब थी।सौरव ने बताया कि उसका लाखों का नुकसान हो गया है। शिकायत के बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो रात करीब एक बजे गोदाम के नजदीक से एक 407 केंटर गुजरता दिखाई दिया। पुलिस ने केंटर के नंबर के आधार पर आरोपी के खिलाफ 331(4) , 305 बीएनएस के तहत केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।