Chandigarh News: नशा मुक्ति अभियान हरियाणा संदेश को लेकर साईक्लोथोन 2.0 प्रदेश के अन्य जिलों से होती हुई 19 अप्रैल 2025 को पंचकूला में प्रवेश करेगी। यात्रा का पंचकूला के बाॅर्डर पर भव्य स्वागत किया जाएगा।
उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि साईक्लोथोन यात्रा 2.0 का मुख्य उद्देश्य जिला के नागरिकों व युवाओं में नशे को जड से उखाड फेकने का संदेश देना है।
इसी कडी में नुक्कड नाटक व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों व युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यात्रा का पंचकूला में 19 अप्रैल को रात्रि ठहराव होगा, उसके बाद 20 अप्रैल को यवनिका पार्क में साईक्लोथोन 2.0 का बेहतरीन सांस्कृतिक प्रस्तुतियां विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों व अन्य कलाकारों द्वारा दी जाएगी।
इसके अलावा यात्रा का प्यारेवाला, रायपुररानी व बरवाला में भव्य स्वागत किया जाएगा। यवनिका पार्क के कार्यक्रम के उपरांत ताऊ देवी लाल स्टेडियम सेक्टर-3 से साईक्लोथोन यात्रा दूसरे जिले के लिए प्रस्थान करेगी। यात्रा के सफल आयोजन के लिए राधा स्वामी सतसंग ब्यास पंचकूला, निरंकारी भवन, गुरुद्वारा नाडा साहिब, भारत विकास परिषद, करूणा फाउंडेशन के प्रतिनिधियों द्वारा पूरा सहयोग किया जाएगा। उन्होंने बताया कि साईक्लोथोन 2.0 में जिले से हजारों युवा व अन्य नागरिक अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे।
इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त हिमांद्री कोशिक, अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश विश्वनाथ, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त सिमरनजीत कौर, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के ईओ मानव मलिक, डीडीपीओ विशाल पराशर, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष हरेंद्र मलिक, मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र राणा सहित अन्य सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।