Chandigarh News: एकता विहार में रेहड़ी पर पड़ा ट्रांसफार्मर खंबे पर किया शिफ्ट, लोगों ने ली राहत की सांस

0
98
Chandigarh News
Chandigarh News: बलटाना एरिया के वार्ड नंबर पांच में पड़ती एकता विहार सोसायटी में लंबे समय से बिजली का ट्रांसफार्मर रेहड़ी पर रखा हुआ था। जिस कारण आधे से ज्यादा सड़क घेरी हुई थी और रास्ता संकरा होने के कारण लोगों को आने जाने में समस्या हो रही थी। जिस के चलते लोगों द्वारा मांग की जा रही थी के ट्रांसफार्मर को या तो यहां से शिफ्ट किया जाए या फिर उसको ऊंचा कर के लगाया जाए। इस सबंध में लोगों द्वारा वार्ड पार्षद से मदद की मांग की थी।
बीते जुलाई महीने में गर्मी के चलते इस एरिया में लंबे लंबे कट लग रहे थे। जिस कारण 20 घंटे बिजली गुल होने के कारण लोगों के विरोध के बाद पॉवरकाम विभाग ने नया ट्रांसफार्मर लगा दिया था। लेकिन जल्दबाजी में विभाग द्वारा यह ट्रांसफार्मर रेहड़ी पर रख दिया था। जिस कारण था के यहां पहले 100 कविए ट्रांसफार्मर था जिसे बदल कर 315 केविए का लगाया गया था। जिस कारण पहले लगे खंबे का चौड़ाई कम हो गई थी और ट्रांसफार्मर को रेहड़ी पर रखना पड़ा था।
इस सबंध में बात करते हुए वार्ड पार्षद नेहा शर्मा ने बताया की वह लोगों की मांग पर पिछले दो महीनों से बिजली विभाग के संपर्क में थी और अब जाकर यह ट्रांसफार्मर खंबे पर शिफ्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि सोसायटी निवासियों को यहां से निकलने में काफी मुश्किल होती थी और करंट लगने का खतरा अक्सर बना रहता था। बरसात के दिनों में तो लोगों के मनो में डर बैठा हुआ था।
लोग इस तरफ बच्चों को ना तो एकेले आने देते थे और ना ही इस तरफ खेलने के लिए भेजते थे। वहीं स्कूल बसों को भी यहां से मुड़ने में समस्या हो रही थी। यदि सामने से एक वाहन आ जाता था तो दूसरे को निकलना मुश्किल हो जाता था। नेहा शर्मा ने बताया कि लोगों की मांग पर बिजली विभाग ने हमारा साथ दिया है। जिसके लिए हम विभाग व अधिकारियों के आभारी है। वहीं इस दौरान सोसायटी निवासियों ने वार्ड पार्षद नेहा शर्मा का धन्यवाद भी किया।