Chandigarh News: बरवाला रोड पर भगत सिंह नगर कॉलोनी में एक घर से गहनों और कपड़ों से भरे बैग के अलावा एक आईफोन चोरी हो गया। रविवार रात हुई इस चोरी के दौरान परिवार घर में ही मौजूद था, परंतु दरवाजे की चिटकनी न लगी होने से सोते हुए परिवार की हाजिरी में ही चोरी हो गई। इसका पता उन्हें सोमवार सुबह लगा। डेराबस्सी थाने में शिकायत देने के बाद पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक चोरी गली नंबर-5 में हुई। यहां राम भरोसे अपने परिवार सहित बीते 2 साल से किराए पर रह रहा है। उसने बताया कि घर में उसकी विवाहित बेटी आई हुई है, जबकि उसकी पत्नी बेटे और बहू भी घर में ही मौजूद थे। वह ड्यूटी पर गया हुआ था। उसने बताया कि घर के दरवाजे की चिटकनी नहीं लगी थी और दरवाजा पूरी तरह बंद नहीं था। चोर रात ढाई से तीन बजे के बीच दबे पांव घर में दाखिल हुआ और घर से कपड़ों व गहनों भरा एक बैग और बेटे का आईफोन चुरा कर फरार हो गया। परिवार के सोए हुए सदस्यों को इसकी भनक तक नहीं लगी। बैग में बेटी निधि कुमारी का मंगलसूत्र, पायल, कानों के झुमके आदि जेवर थे। सुबह 6:00 बजे फोन व बैग न मिलने पर चोरी का पता चला। उन्होंने डेराबस्सी पुलिस में शिकायत दे दी है, जिस पर पड़ताल चल रही है।