Chandigarh News: 7 फरवरी को जीएमसीएच अस्पताल में कार्यरत इंजीनियरिंग विभाग से संबंधित पब्लिक हेल्थ वर्कों द्वारा 2 महीने से रुकी हुई तनख्वाह की मांग को लेकर जीएमसीएच एम्पलाइज एंड वर्कर्स ज्वाइंट एक्शन कमेटी के बैनर तले हड़ताल करने का फैसला किया था, ज्वाइंट एक्शन कमेटी प्रधान सुखबीर सिंह ने एक बयान जारी करते हुए बताया की बीते सोमवार कोऑर्डिनेशन कमिटी के एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा चीफ इंजीनियर सी.बी ओझा से बैठक की गई और इस बैठक में चीफ इंजीनियर से प्रतिनिधिमंडल द्वारा पब्लिक हेल्थ वर्कों की 2 महीने से रुकी तनख्वाह जल्दी देने की मांग की थी जिसके चलते अलग-अलग विभागों में कार्यरत पब्लिक हेल्थ वर्कों की तनख्वाह बुधवार शाम से उनके खाते में डलनी शुरू हो गई जिसमें दिसंबर 2024 माह की तनख्वाह दी गई है और संबंधित अधिकारियों द्वारा बताया गया की जनवरी 2025 की तनख्वाह भी जल्द दे दी जाएगी इसी आश्वासन के चलते सेक्टर 32 अस्पताल में ज्वाइंट एक्शन कमेटी के बैनर तले पब्लिक हेल्थ वर्कों द्वारा की जाने वाली हड़ताल रद्द करने का फैसला लिया गया 7 फरवरी को अस्पताल में किसी भी तरह का कोई भी धरना प्रदर्शन नहीं किया जाएगा सभी कर्मी रोजाना की तरह अपना काम जारी रखेंगे।