Chandigarh News: पंचकूला के कार्यकर्ताओ की ज़िंदादिली तारीफे काबिल है – रवि बतान

0
49
Chandigarh News

Chandigarh News: मैनपाल :भाजपा जिला मुख्यालय पंचकमल में कार्यकर्ताओ ने ढोल बाजे के साथ लोहड़ी का त्यौहार धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर कालका से विधायिका शक्ति रानी शर्मा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता, जिला प्रभारी रवि बतान, जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, नगर महापौर कुलभूषण गोयल व अन्य वरिष्ठ नेताओ ने एक दूसरे को बधाइयाँ दी। इस मौके पर शक्ति रानी शर्मा ने कहा हरियाणा में लगातार तीसरी बार भाजपा सरकार बनने पर इस बार की लोहड़ी ख़ास है, कार्यकर्ताओ में ख़ुशी और उल्लास का माहौल है।

लोहड़ी की बधाई देते हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा भाजपा देश की एक मात्र राजनीतिक पार्टी है जो हिंदुस्तान की गौरवशाली संस्कृति और परम्पराओ में पूर्ण आस्था और विश्वास रखती है, लोहड़ी का त्यौहार उत्तर भारत के मुख्य त्यौहारों में से एक है और आज से ही हिन्दू धर्म की मान्यताओं के अनुसार शुभ दिनों की शुरुआत भी होती है।

नवनियुक्त जिला प्रभारी रवि बतान ने कहा इस बार की लोहड़ी उनके लिए भी ख़ास है, चूँकि जिला प्रभारी बनने के बाद उनकी यह पहली लोहड़ी है और जिस प्रकार पंचकूला के कार्यकर्ताओ ने हर्षोल्लास के साथ लोहड़ी का त्यौहार मनाया है इससे पंचकूला के कार्यकर्ताओ की ज़िंदादिली देखने को मिलती है।

जिला प्रधान दीपक शर्मा ने बताया की लोहड़ी के पावन अवसर पर जिला संगठन ने अपने उन सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओ का पार्टी मुख्यालय पर सम्मान किया जो सत्तर वर्ष की आयु पूरी कर चुके है। दीपक शर्मा ने संगठन की तरफ से ज़िले के सभी नागरिको को लोहड़ी की ढेरों बधाइयाँ दी।

इस अवसर पर जिला महामंत्री वीरेंद्र राणा, परमजीत कौर, शिवालिक बोर्ड के चेयरमैन ओमप्रकाश देवीनगर, प्रदेश मीडिया सह प्रमुख संजय आहूजा, नवीन गर्ग, पूर्व जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, महिला मोर्चा अध्यक्ष अनुराधा वर्मा, भाजयुमो अध्यक्ष नरेंद्र लुबना, रंजीता मेहता, मंडल अध्यक्ष युवराज कौशिक, गौतम राणा, पार्षद जय कौशिक, सुनीत सिंगला, पूर्व पार्षद सी बी गोयल, जिला मीडिया प्रमुख के. चन्दन, दिनेश चौहान, सुरेंद्र मनचंदा व तमाम पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।