Chandigarh News: चारों साहिबज़ादों का बलिदान सदैव याद रहेगा- सत्य पाल जैन

0
58
Chandigarh News
Chandigarh News: सोमवार को ग्लोबल अलायन्स फॉर राइट्स एंड ड्यूटीज और सोसाइटी फॉर डिवाइन रेकी मैडिटेशन ने गुरुगोबिंद सिंह जी के चारो साहिबजादों के बलिदान की याद में सफर-ए-शहादत गुरु का लंगर लगाया।
ग्लोबल अलायन्स फॉर राइट्स एंड ड्यूटीज के प्रेसिडेंट, पूर्व मेयर देवेश मौदगिल और सोसाइटी फॉर डिवाइन रेकी मैडिटेशन के प्रेसिडेंट जसजोत सिंह अलमस्त ने कहा कि भारत सरकार 26 दिसंबर को गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों द्वारा धर्म की रक्षा हेतु मुगलों के साथ संघर्ष में दी उनकी शहादत को याद करते हुए इस दिन को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी।
चंडीगढ़ के पूर्व संसद और एडिशनल सोलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया सत्य पाल जैन ने विशेष रूप से उपस्थित रह कर गुरु के लंगर का वितरण कर लंगर की शुरुआत करवाई। इस अवसर पर सत्य पाल जैन ने कहा के जब मुगल सम्राट औरंजैब ने आक्रमण किया उस वक्त उसका मुकाबला कर धर्म परिवर्तन ना करते हुए, धर्म की रक्षा करते हुए, गुरु गोबिंद सिंह के चार साहिबज़ादों ने बलिदान दिया था। साहिबज़ादों का ये बलिदान आज दुनिया भर में धार्मिक और सांप्रदायिक भाई चारे की मिसाल के रूप में दर्ज है और हमेशा याद किया जाता रहेगा।
वीर बाल दिवस सफ़र-ए-शहादत गुरु के लंगर में देविन्दर सिंह बबला प्रदेश उपाध्यक्ष चंडीगड़ भाजपा, सरदार बिचितर सिंह मुख्य ग्रंथी गुरुद्वारा नानक पेआऊ दिल्ली, कुलमीत सिंह सोढी संयोजक राष्ट्रीय सिख संगत, मनिंदर सिंह इंस्पेक्टर ऑपरेशन सेल विशेष श्रद्धा पूर्वक उपस्थित रहे ।