Chandigarh News: आज दी रिवेन्यू कानूनगो एसोसिएशन पंजाब रजिस्टर्ड का वर्ष 2025 का कैलेंडर डिप्टी कमिश्नर मोहाली आशिक जैन द्वारा रिलीज किया गया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष संदीप शर्मा ने बताया कि आज के इस कैलेंडर रिलीज मौके एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष चतरपाल सिंह, महासचिव मधुरिंदर राव गौतम के अलावा सुखबीर सिंह, कुलविंदर सिंह, जसवीर सिंह, हरिंदर सिंह कानूनगो आदि उपस्थित थे।दी रिवेन्यू कानूनगो एसोसिएशन द्वारा यह कैलेंडर हर वर्ष रिलीज किया जाता है। कानूनगो एसोसिएशन के लोगों द्वारा डीसी मोहाली आशिक जैन का विशेष रूप से धन्यवाद किया गया।