Chandigarh News: ढकोली से होकर बह रहा बरसाती नाला प्रशासनिक अधिकारियों की अनदेखी का हो रहा शिकार

0
112
Chandigarh News
Chandigarh News: ढकोली से होकर बह रहा बरसाती नाला प्रशासनिक अधिकारियों की अनदेखी का शिकार हो रहा है। बरसाती व गंदे नाले की पिछले लम्बे समय से सफाई नहीं होने के कारण आसपास रहने वाले लोगों को परेशानी का पड़ रहा है। सफाई न होने कारण नाले में प्लास्टिक वेस्ट जमा हो रहा गया है। जिससे कई स्थानों पर नाला चोक हो चूका है और गंगदी एकत्र होने से आसपास के लोग दुर्गंध से परेशान है। नाले की सफाई को लेकर अधिकारी भी कोई रुचि नहीं ले रहे है, नाले में जमा होने वाला कूड़ा आगे जाकर घग्गर नदी में जा रहा है। नाले में प्लास्टिक की बोतल, लिफाफे, थर्माकोल का अन्य प्लास्टिक की चीजों का ढेर लगा हुआ है। बारिश के दौरान प्लास्टिक वेस्ट से नाला चोक हो जाता है और निकासी न होने के कारण बरसाती पानी ओवरफ्लो होकर बहने लगता है।

नाले के नजदीक बनी कॉलोनी के लोग होते है परेशान

नाले के नजदीक ममता एन्क्लेव, काठगढ़ गांव, ढकोली वार्ड नंबर 13 और वार्ड 14 का एरिया आता है। नाला ओवरफ्लो होने के कारण नाले के नजदीक बनी कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। हर बार थोड़ी से बारिश में नाला ओवरफ्लो हो जाता है और पानी सड़क तक आ जाता है। इस कारण नाले के ऊपर बने पुल भी क्षतिग्रस्त हो रहे है। नाला ओवरफ्लो होने के कारण वार्ड-14 में कृष्णा एन्क्लेव में नाले के ऊपर बने पुल क्षतिग्रस्त हो चुके है और कभी भी गिर सकते है।
 ढकोली से बहते नाले के पास लोग कचरा फेंकने से बाज नहीं आ रहे हैं जिससे यहां बनी पुलिया के नीचे नाला जाम हो जाताहै। लोग रात के अंधेरे में गंदगी फेंक रहे हैं इसके अलावा सड़क किनारे भी गंदगी फेंकी जा रही है। जिस कारण नाला जाम हो जाता है और बारिश में ओवरफ्लो होने से राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस संबंध में आसपास के निवासियों ने बताया कि रात के अंधेरे में लोग सड़ी सब्जियां और कूड़ा करकट सड़क के किनारे नाले के पास फेंक देते हैं। जिस कारण बरसात के बाद नाला ओवरफ्लो हो जाता है। हर साल बरसात के मौसम में शहर के हर चौक-चौराहों के साथ गली-मोहल्लों में घुटने तक पानी भर जाता है। इसका कारण निकासी के उचित प्रबंध न होना है और बरसाती नालों की प्रॉपर सफाई न होना है। बरसात के बाद कूड़ा पानी के ऊपर तैरता हुआ साफ दिखाई देता है जो ओवरफ्लो का कारण बनता है।