Chandigarh News: नगर निगम कार्यालय, एसडीएम कार्यालय कालका और लघु सचिवालय के सभागार में प्रत्येक कार्यदिवस पर सुबह 10 से 12 बजे तक लग रहे समाधान शिविर
उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में आज लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। समाधान शिविर में परिवार पहचान पत्र में इनकम ठीक करवाने, आयु ठीक करवाने परिवार पहचान पत्र अलग बनवाने, मेम्बर एड व डिलेट, जाति दुरुस्त करवाने, मोबाइल नंबर ठीक करवाने समेत अन्य प्रकार की शिकायत है।
समाधान शिविर में शिकायत आने के बाद 18 साल से बनी हुई समस्या का समाधान हुआ। रविन्द्र सिंह ने बताया कि उसने वर्ष 2006 में 1 बीगा 4 बिसवा जमीन की खरीद की थी। रजिस्ट्री के समय किसी दूसरे नंबर की जगह की को नोट करवाते रजिस्ट्री करवा दी। जब पता चला तो बार-बार शिकायत दी, लेकिन आज तक निशानदेही की रिपोर्ट तक नहीं मिली।
उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि जिलावासियों की समस्याओं के समाधान के लिए जिला में तीन स्थानों पर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शहर के लोगों के लिए नगर निगम कार्यालय, ग्रामीण क्षेत्रों के लिए एसडीएम कार्यालय कालका और लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर आयोजित हो रहे हैं। उपायुक्त ने जिलावासियों को इन समाधान शिविरों में अपनी समस्याएं और शिकायतों को समाधान करवाने के लिए लेकर आने की अपील की।
जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजन सिंगला ने जिलावासी रजत की नजायज कब्जा की शिकायत, वेदपाल की बूढ़ापा पेंशन शुरू करवाने की शिकायत, मनीष ने गांव के सरपंच के खिलाफ, संदीप सिंह ने नक्शा बनवाने और जसपाल की इंतकाल दर्ज करवाने की शिकायतों को सुना।
इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा. विशाल सैनी समेत अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।