Chandigarh News: संस्था ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकारों को किया सम्मानित

0
64

Chandigarh News: शनिवार को करनाल की कर्ण लेक के सभागार में मीडिया वेल बीइंग एसोसिएशन (रजि.) द्वारा आयोजित कार्यक्रम बेहद सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। जिसमें एमडब्ल्यूबी के तत्वाधान में आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियां विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन हुआ तथा मीडिया से जुड़े 350 साथियों को 10-10 लाख के टर्म इंश्योरेंस एवं एक्सीडेंटल इंश्योरेंस पॉलिसी का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर हरियाणा विधानसभा के स्पीकर हरविंदर कल्याण पहुंचे थे।

जिनका संस्था के अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी, महासचिव सुरेंद्र मेहता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश उप्पल व कोषाध्यक्ष तरुण कपूर द्वारा स्मृति चिन्ह देकर व शाल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। हालांकि किसी महत्वपूर्ण मीटिंग का एकाएक संदेश आने के कारण हरियाणा के सोशल जस्टिस कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समय पूर्व ही पहुंचे थे और कुछ देर तक कार्यक्रम में उपस्थिति देकर लौट गए।

कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि के तौर पर करनाल के विधायक जगमोहन आनंद, मुख्य वक्ता के तौर पर विधायक पवन खरखोदा, मुख्यमंत्री हरियाणा के मीडिया सेक्रेटरी प्रवीण अत्रे, दैनिक जगत क्रांति के प्रधान संपादक के प्रतिनिधि, गुडगांव मेल के प्रधान संपादक यादराम बंसल व पूर्व कुलपति डॉ. चतर सिंह जी ने कार्यक्रम में पहुंच कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। भारी कोहरे के बावजूद प्रदेश के कोने-कोने से सैकड़ों वरिष्ठ व युवा पत्रकार भी इस कार्यक्रम में पहुंचे थे।

इस मौके पर टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ साथ सदस्यता कार्ड कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों के हाथों दिलवाए गए। साथ ही तीन वरिष्ठ पत्रकारों को अमर शहीद लाला जगत नारायण अवार्ड, पत्रकारिता अलंकार अवार्ड तथा पत्रकारिता रत्न अवॉर्ड देकर अतिथियों ने सम्मानित किया। इस कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों के सामने आ रही परेशानियों -चुनौतियां तथा सुंदर समाज के निर्माण में पत्रकारों की क्या और कैसी भूमिका होनी चाहिए, इससे संबंधित एक संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया। संस्था के अध्यक्ष चंद्रशेखर धरनी द्वारा एक मांग पत्र भी हरियाणा विधानसभा स्पीकर तथा कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी को सौंपा गया। जिसमें पत्रकारों के कल्याण हेतु इन मांगों पर विधानसभा स्पीकर, विधायको तथा मुख्यमंत्री के मीडिया सेक्रेटरी द्वारा मुख्यमंत्री के सामने मजबूत वकालत करने की बात कही है।