- सिद्धार्थ वर्मा अपने 32 वर्षों के तजुर्बे से सीप्लेन पायलट ट्रेनिंग प्रोजेक्ट की तैयारियों को भी अमली जामा पहनाने को तैयार
(Chandigarh News) चंडीगढ़। आज समाज चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट एसोसिएशन (IATA) की एक रिपोर्ट के अनुसार इंडियन एविएशन इंडस्ट्री दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इंडस्ट्री है. इसने एयर होस्टेस/केबिन क्रू प्रोफेशनल्स की मांग को काफी बढ़ा दिया है. इसलिए एविएशन इंडस्ट्री में केबिन क्रू प्रोफेशनल के रूप में करियर बनाने की सोचना बिल्कुल सही फैसला है , यह कहना है नेहल व्यास का जो वीरवार को चंडीगढ़ के प्राइवेट होटल में 12वीं के स्टूडेंट्स को एविएशन इंडस्ट्री से जुड़े करियर ऑप्शन की जानकारी के लिये आयोजित सेमिनार में पहुंची थीं।
रैंप वर्क एविएशन की सी ई ओ नेहल व्यास ने बताया कि भारत सरकार की उड़ान आर सी एस परियोजना के तहत 79 वाटर बॉडीज की पहचान कर ली गयी है व 2025 में 50 – 100 सी प्लेन ऑपरेशनल हो जाएंगे । उन्होंने बताया कि उनकी श्रीनगर स्थित रेजिडेंशियल अकैडमी भारतवर्ष में सी प्लेन प्रोफेशनल को ट्रेनिंग लिए एकमात्र एकेडमी है ।नेहल ने बताया कि केबिन क्रू/होस्टेस का काम पैसेंजर्स के चढ़ने से लेकन उतरने तक का सारा अरेंजमेंट्स देखना होता है. जिसमें पैसेंजर के कंफर्ट से लेकर सेफ्टी और प्लेन टेक ऑफ करेन से पहले सारे इमरजेंसी अरेंजमेंट्स चेक करना तक शामिल होता है. केबिन क्रू में एयर होस्टेस से लेकर फ्लाइट स्टीवर्ड तक शामिल होते हैं ।
भारत में एयर होस्टेस की शुरुआती औसत सैलरी सालाना चार से पांच लाख रुपये होती है
एयर होस्टेस बनने के लिए उम्र 18 से 26 साल के बीच और लंबाई 5’2 फुट से कम नही होनी चाहिए. जॉब के लिए अप्लाई करते समय अनमैरिड भी होनी चाहिए. इसके साथ अट्रैक्टिव पर्सनॉलिटी होने के साथ मेडिकली फिट भी होना जरूरी है. एजुकेशन की बात करें तो किसी भी स्ट्रीम में 12वीं पास या एविएशन में अंडरग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए. एयर होस्टेस बनने के लिए सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और डिग्री लेवल के कई कोर्स करवाए जाते हैं. जिनकी फीस औसतन 50 हजार से लेकर डेढ़ लाख रुपये तक होती है
, लेकिन एविएशन इंडस्ट्री में जॉब भी हाइली पेड होती है । भारत में एयर होस्टेस की शुरुआती औसत सैलरी सालाना चार से पांच लाख रुपये होती है. हालांकि अनुभवी एयर होस्टेस को आठ से नौ लाख रुपये तक मिलती है. गौरतलब है कि रैंप वर्क श्रीनगर स्थित भारत की पहली रेसिडेंशियल एकेडमी है जहां सी प्लेन व एयरपोर्ट ऑपरेशन , केबिन क्रू ट्रेनिंग व हास्पिटेलिटी के स्टूडेंट्स को 100 प्रतिशत प्लेसमेंट भी प्रदान की जाती है।