Chandigarh News: अगला प्रदर्शन पब्लिक हेल्थ ऑफिस सेक्टर 11 में 30 दिसंबर को होगा।

0
93
Chandigarh News
Chandigarh News: चंडीगढ़ आज समाज ज्वाइंट एक्शन कमेटी ऑफ चंडीगढ़ प्रशासन और एमसी एम्प्लॉयज एंड वर्कर्स के बैनर तले यूटी और एमसी कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन हॉर्टिकल्चर ऑफिस सेक्टर 23 में मांगों के समर्थन में किया जिस में यूटी और एमसी के सैकड़ों कर्मचारियों ने भाग लिया। प्रदर्शन में यूटी प्रशाशन और एमसी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। प्रदर्शन में नेताओ ने कहा कर्मचारियों की मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है इस कारण कर्मचारियों मे रोष है  प्रदर्शन के दौरान पुलिस अधिकारियों की ओर से चंडीगढ़ प्रशासन के इंजीनियरिंग सेक्रेटरी के पी ए  हरमेल सिंह से मुलाक़ात करवाई और मांगों का मांग पत्र सौंपा।
ज्वाइंट एक्शन कमेटी के संयोजक अश्वनी कुमार चेयरमैन सुरमुख सिंह, कमल कुमार ने कर्मचारियों को संबोधन करते हुए कहा कि प्रशासन और नगर निगम कर्मचारियों की मांगो को पुरा नही कर रहा और न ही कमेटी के नेताओ से मीटिंग कर रहा इस लिए कर्मचारियों में रोष है और कर्मचारी प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो रहे है पर फिर भी प्रशासन कर्मचारियों की मांगों की ओर ध्यान नहीं दे रहा और न ही कर्मचारियों की मांगों को पूरा कर रहा है ज्वाइंट एक्शन कमेटी के संयोजक अश्वनी कुमार ने कहा कि अगर मांगें पूरी नहीं हुई तो मांगें मनवाने के लिए 30 दिसंबर को फ़िर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।
नेताओ ने कहा कर्मचारियो की मुख्य मांगो को जल्द पुरा किया जाए जिस मे  आउट सोर्स वर्कर्स के लिए सुरक्षित पालिसी बनाई जाए, समान काम समान वेतन दिया जाए, विभाग आउट सोर्स वर्कर्स की भर्ती आप करे न के ठेकेदार के राही हो, वर्कर्स को 7 तारीक से पहले वेतन दिया जाए,बोनस का भुगतान किया जाए, एन ए सी मनीमाजरा में 2022 में रेगुलर हुए कर्मचारियों का जी पी फंड एकाउंट खोलकर उनका जी पी फंड काटा जाए,रूल्स में संशोधन कर इंजीनियरिंग विभाग में काम कर रहे  माली और पियन को प्रोमोशन दी जाएं,छठे वेतन मान का लाभ डेली वेज कर्मचारियों को तुरंत दिया जाए, पैंशन ऑर पैंशन लाभ तुरंत दिए जाए, शौचालय ब्लॉक मनी माजरा का एमओयू  खतम कर कर्मचारियों को डीसी रेट दिया जाए, पब्लिक हेल्थ एमसी से आऊटसोर्स वर्कर्स को नौकरी से निकाला गया हैा।
उनको जल्द बहाल किया जाए,खाली पदो को जल्द भरा जाए,31 दिसंबर 1996 के बाद भर्ती हुए डेली वेज कर्मचारियों को पालिसी में कवर कर रेगुलर किया जाए, मृतकों के वारिसों को नौकरी दी जाए,यूटी कर्मचारियों को ड्रेस भत्ता दिया जाए,चौकीदारों के काम के 8 घंटे फिक्स किए जाए, मिड डे मील वर्कर्स का वेतन बढ़ाया जाए, बगवानी विभाग में हेड माली के पद जल्द भरे जाए,  यूटी कर्मचारियों को केंद्रीय कर्मचारियों की तर्ज पर कैशलैस मेडिकल लाभ दिया जाए , पब्लिक हेल्थ विभाग से गैर कानूनी ढंग से नौकरी निकाले गए आऊटसोर्स वर्कर्स को बहाल किया जाए, बिजली विभाग का निजी करंन करना बंद किया जाए और साबुन तेल का भुगतान जल्द किया जाए। प्रदर्शन को अश्वनी कुमार, सुरमुख सिंह, कमल कुमार, कुलदीप सिंह, छागा सिंह, अशोक कुमार,महिपाल याद राम, रविंदर बिंदु, हुकम चंद्र, राम सिंह, सरवन कुमार, संजय दूहन, गुरमीत सिंह, माम राज और अन्य ने संबोधन किया।