Chandigarh News : नगर निगम द्वारा मांगो को अनदेखा 16अप्रैल को कर्मचारी हाथो मे मांग लिखी तख़्तिया लेकर करेगे प्रदर्शन

0
108
The Municipal Corporation is ignoring the demands. On 16th April, the employees will protest with placards carrying their demands in their hands.

(Chandigarh News) चंडीगढ़ आज समाज। चण्डीगढ़ ज्वाइंट एक्शन कमेटी के बैनर तले सेनेटरी इंस्टालेशन वर्कर्स यूनियन की गेट मीटिंग मेंटिनेंस बूथ सैक्टर 20 में हुई। और कर्मचारियों को संबोधन करते हुए यूनियन के प्रधान कुलदीप सिंह जनरल सेक्रेटरी अशोक कुमार ने कहा प्रशाशन कर्मचारियों की मांगों को पूरा नहीं कर रहा इस लिए तीसरे चरण के आंदोलन मे कर्मचारी मांगो को पुरा करवाने के लिए हाथो में मांग लिखी तख्त्यिया लेकर 16 अप्रैल को एमसी सब ऑफिस मनीमाजरा मे प्रशाशन और नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन करेगे।

इस लिए सभी कर्मचारी प्रदर्षन में शामिल हो कर प्प्रदर्शन को सफल करे। मीटिंग को संबोधन करते हुए ज्वाइंट एक्शन कमेटी के संयोजक अश्वनी कुमार ने कहा कि प्रशाशन कर्मचारियों की मांगो की अनदेखी कर रहा है इस कारण कर्मचारियो मे भारी रोष है। इस लिए सभी कर्मचारी प्रदर्शन में शामिल हो त जो प्रशाशन पर दबाव डाल कर कर्मचारियों की मांगों को पूरा करवाया जा सके।