(Chandigarh News) पंचकूला। अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव ने कहा कि हरियाणा प्रदेश की तरफ से हमारा जिला पंचकूला 68वें नेशनल स्कूल गेम प्रतियोगिता के अंडर-17 महिला क्रिकेट की मेजबानी करने जा रहा है। प्रतियोगिता तीन से सात फरवरी तक चलेगी। उन्होंने इस प्रतियोगिता के दौरान सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया सुनिश्चित करने के सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।

जिला में 5 जगहों पर क्रिकेट के मैचों का आयोजन करवाया जाएगा

अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव आज लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से अंडर-17 महिला क्रिकेट की मेजबानी करने की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रही थी।
उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में देश के अलग-अलग राज्यों की टीमें हिस्सा लेंगे। करीब 25 से ज्यादा टीमें पंचकूला में आने वाली हैं। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ 3 फरवरी को सतलुज पब्लिक स्कूल सेक्टर-4 पंचकूला से किया जाना है। सतलुज पब्लिक स्कूल में प्रतियोगिता के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा। प्रतियोगिता 7 फरवरी तक चलेंगी। उन्होंने बताया कि जिला में 5 जगहों पर क्रिकेट के मैचों का आयोजन करवाया जाएगा।

अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि इन मैचों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस विभाग द्वारा पुख्ता प्रबन्धों को सुनिश्चित किया जाए। स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि वो एम्बुलेंस की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। खेल के मैदान की सफाई और झंडे की व्यवस्था के लिए नगर निगम की निर्देश दिए गए। उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि वो प्रतियोगिता के प्रतिभागी खिलाड़ियों के ठहरने, खाने-पीने और आने-जाने की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

इस बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या, नगर निगम के डीएमसी अपूर्व चौधरी, एसएमओ डा. संजीव गोयल, जिला परिषद के एओ संजय कुमार, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन आशीष चौहान, विपुल, दयानन्द सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।