Chandigarh News: द लाइफस्टाइल जर्नलिस्ट मैगज़ीन ने किया टी एल जे वुमन अचीवर्स अवार्ड्स का आयोजन

0
54
Chandigarh News

Chandigarh News: द लाइफस्टाइल जर्नलिस्ट (टी एल जे) मैगज़ीन ने इस साल का टीएलजे  वुमन अचीवर्स अवार्ड्स 2025 वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर आयोजित किया। इन अवार्ड्स के जरिए अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया।

खास बात यह रही कि ये महिलाएँ टीएलजे मैगज़ीन के मार्च 2025 संस्करण की मुख्य आकर्षण भी हैं । इसी मौके पर इस संस्करण का कवर पेज भी लॉन्च किया गया, जिसमें मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल को फीचर किया गया है । सायना मेहनत, हौसले और सफलता की पहचान हैं। उनकी उपलब्धी लाखों लोगों को प्रेरित करती है, जिससे वे इस विशेष संस्करण के लिए सबसे उपयुक्त चेहरा बनीं।

द लाइफस्टाइल जर्नलिस्ट मैगज़ीन के क्रिएटिव डायरेक्टर अंकुर वडहेरा ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि द लाइफस्टाइल जर्नलिस्ट हमेशा हर क्षेत्र की महिलाओं की उपलब्धियों को सेलिब्रेट करता रहा है।

हमारा यह सम्मान किसी एक दिन तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक लगातार चलने वाली पहल है, जिससे हम महिलाओं की सफलता को उजागर कर सकें और भविष्य में और भी महिलाओं को प्रेरित कर सकें।