Chandigarh News: वारदात सीसीटीवी में कैद, साफ साफ दिखाई दे रहा चोर का चेहरा

0
42
Chandigarh News
Chandigarh News:  ढकोली क्षेत्र में स्थित ग्रीन सिटी सोसाइटी की एक कॉस्मेटिक दुकान से चोर ने 30 हजार रूपये का कैश चोरी कर लिया। वारदात को अंजाम रात करीब सवा 1 बजे दिया गया। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। दुकान मालिक ने चोरी सबंधी शिकायत व सीसीटीवी की फुटेज पुलिस को दे दी है।
मामले के सबंध में जानकारी देते हुए दीपक निवासी ग्रीन सिटी ढकोली ने बताया की सोसायटी की मार्किट में उसकी कॉस्मेटिक की दुकान है। बीते कल वह रोजाना की तरह रात करीब 9 बजे दुकान बंद करके घर चला गया था। उन्होंने बताया की उनकी दुकान घर के नीचे ग्राउंड फ्लोर पर है और पहली मंजिल पर रहते हैं।
जब वह सुबह दुकान खोलने लगा तो चोरी का पता चला। उन्होंने देखा के गले में रखा 30 हजार रूपये कैश गायब था। जब उन्होंने सीसीटीवी चैक किया तो पता चला की एक चोर दुकान रोशन दान का शीशा तोड़कर दुकान में घुसा और कैश चोरी करके उसी शीशे से बाहर निकल गया।
उन्होंने बताया की सीसीटीवी में चोर का चेहरा साफ दिखाई दे रहा है। जो पुलिस को दे दी गई है। जांच अधिकारी ने बताया के सीसीटीवी के आधार पर चोर की तलाश शुरू कर दी गई है जल्द ही चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।