Chandigarh News: चंडीगढ़/( संजय अरोड़ा) चंडीगढ़ भारत के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री चंडीगढ़ में मोदी सरकार द्वारा तैयार किए गए तीन कानूनों पर चर्चा करेंगे । भारत की जनता जानना चाहती है की वर्तमान कानून लागू होने के बाद अपराध का ग्राफ भारत में कम हुआ है या ज्यादा हुआ है समाजसेवी जसपाल सिंह ने कहा की भारत के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के आगमन कारण चंडीगढ़ में जगह-जगह पुलिस के नाके लगे हुए हैं लेकिन फिर भी अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि  स्नैचिंग चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही है यहां तक की सैक्टर 26  मार्केट में रात 10:00 बजे से 2:00 बजे के बीच ताले टूटे अपराधी दुकान से लाखों रुपए कीमत के ड्राई फ्रूट चोरी कर ले गए महंत मनोज शर्मा ने कहा कि उन्हें नवंबर 2022 दौरान जान से मार देने की धमकियां मिली थी इस कारण उन्होंने पुलिस से सुरक्षा के लिए शिकायत चंडीगढ़ पुलिस, माननीय गृहमंत्री, माननीय रक्षा मंत्री और  माननीय प्रधानमंत्री कार्यालय भेजी थी ।
इस शिकायत की जांच ASI सुमन कुमार, ASI बलकार सिंह व SI अमरजीत सिंह ने की । अफसोस कि पुलिस अधिकारियों ने इतने गंभीर मुद्दे पर भी अपना फर्ज ईमानदारी के साथ नहीं निभाया ।  यहां तक की शिकायत की जांच रिपोर्ट तैयार करते हुए झूठ लिख दिया कि महंत मनोज शर्मा ने कहा कि उन्हें धमकियां नवंबर 2021 दौरान मिली जबकि महंत मनोज शर्मा ने इस बारे नवंबर 2022 बताया था ।
इसके साथ-साथ महंत मनोज शर्मा ने कहा कि उन्हें बार-बार धमकियां मिली यह बात उन्होंने जांच दौरान पुलिस अधिकारियों को बताई लेकिन पुलिस ने कहा कि मात्र एक बार ही महंत मनोज शर्मा के फोन नंबर पर धमकी कि कल आने की पुष्टि हुई है जबकि पुलिस की यह बात सरासर झूठी है । महंत मनोज शर्मा ने कहा कि उन्हें लगातार जान माल का खतरा बना हुआ है अगर उन्हें कुछ हो जाता है तो झूठी जांच रिपोर्ट तैयार करने वाले पुलिस अधिकारी दोषी होंगे  जसपाल सिंह ने कहा कि अगर ईमानदार पुलिस अधिकारियों को  ईमानदारी का पारितोषिक और भ्रष्ट व बेईमान पुलिस अधिकारियों को सजा देना सरकार सुनिश्चित नहीं करती तो सभी कानून बेकार है।