Chandigarh News : बजट में विकसित भारत की नींव रखी: अनिल विज

0
248
Ambala News : हमारा संगठन और आरएसएस हमेशा ही मिलकर काम करता है : अनिल विज
Anil Vij

Chandigarh News : चंडीगढ़। हरियाणा (Haryana) के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमन (nirmala sitharaman) द्वारा पेश किए गए बजट (Budget) पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो बजट पेश हुआ है ये वास्तव में विकसित भारत की नींव रखी गई है। विज मीडिया कर्मियों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि उन्हें मालूम है कुछ लोग शोर मचा रहे है लेकिन मकान की नींव किसी को नजर नहीं आती। उन्होंने कहा कि बजट में शिक्षा के लिए, कौशल विकास के लिए, रोजगार देने के लिए जोर दिया गया है और इसी से ही 2047 के विकसित भारत की मजबूत ईमारत बनेगी।

राहुल पहले बजट पढ़ ले, फिर बोले Chandigarh News

बजट पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा है कि ये बजट कुर्सी बचाव बजट है, इस पर विज ने कहा कि राहुल पहले बजट पढ़ तो ले, फिर बोले।

इधर, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने कहा है कि कांग्रेस के घोषणा पत्र की कॉपी है, इस पर विज ने कहा कि खड़गे जी को तो इस बात से खुश होना चाहिए।

मनोहर लाल का साथ होना फक्र की बात Chandigarh News

हरियाणा के पूर्व उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने बजट पर कहा है कि हरियाणा को इस बजट में पूरी तरह से नजरअंदाज किया गया है।

इस पर विज ने कहा कि ये राष्ट्रीय बजट है और हरियाणा का इसमें पूरा ध्यान रखा जाता है और जब जरूरत होती है तो बातें मानी भी जाती है और हमें फक्र होना चाहिए कि वित्त मंत्री जिस समय बजट पेश कर रही थी तो उस समय हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल बिल्कुल उनके पीछे बैठे थे, मतलब हमारी पहुंच वहां तक हो गई है और जब कुछ जरूरत पड़ी तो वहां से ला सकते है।

भूपेंद्र हुड्डा पर पलटवार Chandigarh News

भाजपा ने “नॉन स्टॉप हरियाणा” (non stop haryana) के नारे पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंदर हुड़्डा (bhupendra hooda) ने तंज कसा है और कहा है कि भाजपा को “नॉन स्टॉप हरियाणा” के नारे की जगह “फुल स्टॉप हरियाणा” (full stop haryana) कहना चाहिए।

इस पर पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने पलटवार करते हुए कहा कि ये नकारत्मक विचार की पराकाष्ठा है। कोई भी हरियाणा का व्यक्ति ये शब्द सोच भी कैसे सकता है कि हरियाणा का फुल स्टॉप लग जाए।

हुड्डा नकारात्मक सोच के व्यक्ति Chandigarh News

उन्होंने हुड़्डा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि क्या तुम हरियाणा की बर्बादी देखते हो हर समय, तुम हरियाणा को खत्म करना चाहते हो।

विज ने कहा कि कोई भी हरियाणा का व्यक्ति ये नहीं सोच सकता कि हरियाणा का फुल स्टॉप लग जाए। विज ने कहा कि ये बिल्कुल नकारत्मक सोच के व्यक्ति है ये उनके दिमाग की उपज है। Chandigarh News

यह भी पढ़ें : Mohali News : पंजाब में कार लूट का मास्टरमाइंड निकला अग्निवीर सिपाही