Chandigarh News: शहर में यातायात जाम की समस्या दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है। जिससे निजात दिलाने के सरकार द्वारा शहर इर्द गिर्द कई फ्लाइवोवर बना दिए है। सिंहपुरा चौक पर बनाए गए पुल का पहले काफी धीमा चल रहा था लेकिन छह से काम इतनी तेजी से चला के फ्लाइओवर अब लगभग पूरा होने वाला है।
वीरवार को कंपनी द्वारा फ्लाइओवर को ट्रायल के लिए खोला था और पूरा दिन ट्रेफिक ऊपर से गुजारा गया। हलांकि पिछले एक महीने से ट्रेफिक फ्लाइओवर के ऊपर से ही निकाला जा रहा था लेकिन उसके लिए दूसरी लेन का इस्तेमाल किया जा रहा था।
बता दें के सिंहपुरा चौक के नजदीक हाइवे के साथ लगती एक निजी जमीन पर विवाद के चलते हाईकोर्ट द्वारा स्टे लगाई हुई थी। जिस कारण फ्लाइओवर का एक साइड का लेन का काम रुका हुआ था। जिस कारण फ्लाइओवर निर्माण में काफी देरी हुई है।
लेकिन करीब चार महीने पहले प्रसाशन ने स्टे लगी जमीन से मंजूरी लेकर चादरों को हटा कर सड़क को चौड़ा किया और जीरकपुर से अंबाला जाने वाली लेन का रुका हुआ काम भी पूरा कर दिया। जिस के चलते वीरवार को ट्रायल के लिए इस नए बनाए हिस्से को खोला गया और ट्रेफिक ऊपर से निकाला गया।
बता दें की इस फ्लाइओवर से शहर को बहुत बड़ी राहत मिलेगी और यह फ्लाइओवर जाम की समस्या को काफी हद तक खत्म कर देगा। मौजूदा समय की बात करें तो शंभू बैरियर बंद होने के कारण आधे से ज्यादा ट्रेफिक जीरकपुर से होकर ही राजपुरा की तरफ जा रहा है और लुधियाना राजपुरा का लगभग सारा ट्रेफिक जीरकपुर से अंबाला की तरफ जा रहा है।
जिस कारण यहां अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है और लोगों को काफी समय जाम में बिताना पड़ता है। लेकिन सिंहपुरा चौक पर बने फ्लाइओवर के खुलने के बाद शहर निवासियों और अंबाला से चंडीगढ़ जाने वाले लोगों को भारी राहत मिलेगी। इस समय शहर में सिंहपुरा चौक के इलावा शिमला हाइवे पर भी एक ओवरपास बन रहा है। जिसके उसके भी जल्द पूरा होने की संभवना है तो लोगों को जाम से पूर्ण तौर पर राहत मिल जाएगी।