Chandigarh News : स्मार्ट सिटी 24*7 वाटर सप्लाई की पहली गाज गिरी कर्मचारियों पर

0
155
Chandigarh News- The first stone of Smart City 247 water supply fell on the employees.

(Chandigarh News) चंडीगढ़। चंडीगढ़ मनीमाजरा में 24×7 वाटर सप्लाई शुरू होते ही पहली गाज कर्मचारियों पर गिरी है।मुख्य अभियंता संजय अरोड़ा ने नगर निगम की सब डिविजन नंबर 20 के 18 कर्मचारियों को बीते कल उनकी सब डिविजन से ट्रांसफर कर दिया गया है अभी पिछले दिनों बिजली विभाग को एक निजी कंपनी को दे दिया गया उन कर्मचारियों का भविष्य अभी अधर में ही पड़ा है उन को अपनी नौकरी की चिंता अभी खत्म नहीं हुई इधर नगर निगम ने अभी समूचे शहर में भी 24 घंटे की पानी की सप्लाई शुरू होनी है, और इन ट्रांसफर ऑर्डर की वजह से सभी कर्मचारी सकते में आ गए हैं कि जब समूचे शहर में 24 घंटे पानी की सप्लाई शुरू होगी तो उनका क्या होगा।

मनीमाजरा के कर्मचारियों को तो दूसरी डिविजनों में ट्रांसफर कर दिया है, लेकिन उनका क्या होगा। जन स्वास्थ्य विभाग के चार डिविजनों में कितने ही कर्मचारी हैं, उनको कहां भेजा जाएगा, यही सोच कर सभी कर्मचारी सकते में हैं उधर उस बारे में मुख्य अभियंता से जानकारी ली गई तो उन्होंने ने बताया की मनीमाजरा में यह कर्मचारी सरप्लस हो गए इस वजह से इन को और डिविजनों में एडजेस्ट किया है।

Chandigarh News : फर्नीचर मार्केट बलटाना से स्वच्छ भारत मिशन के तहत सफाई अभियान का किया गया शुभारंभ