Chandigarh News: चंडीगढ़ से प्रयागराज महाकुंभ के लिए पहली बस रवाना हो गई है। यह एसी बस लगभग 19 घंटे और 25 मिनट में यात्रियों को कुंभ तक पहुंचाएगी। इसके बाद यात्री स्नान और पूजा करके शाम पांच बजे वापिस चंडीगढ़ उनको लाएगी।
बस में एसी और हीटर दोनों की व्यवस्था है, जिससे दोपहर की गर्मी और शाम की ठंड में यात्रियों को आराम रहेगा। इस बस का किराया 1660 रुपए रखा गया है।
चंडीगढ़ से रोज एक बस चलेगी, जिसका समय दोपहर 12 बजे है और ये 26 जनवरी तक चलेगी। ट्रांसपोर्ट डायरेक्टर प्रद्युमन सिंह ने बताया कि वे पहली बार इस तरह की बस को सीटीयू से चला रहे हैं। इसमें यात्रियों की सुविधाओं का ख्याल रखा जाएगा।
उन्हें खाना तो टिकट में नहीं दिया जाएगा, लेकिन जगह-जगह पर बस रुकेगी तो श्रद्धालु अपना भोजन या चाय वगैरह रास्ते में ले पाएंगे।
सेक्टर 17 से रवाना हुई बस
प्रद्युमन सिंह ने यह भी बताया कि वे लोग जल्द ही बाकी के तीर्थ स्थलों की तरफ भी इस तरह की बसें चलाएंगे जो कि कम खर्च में आम जनता को धाम तक ले जाए। अभी फिलहाल कुंभ के लिए ऐसी तीन बसें चलाने की योजना है। अगली बार के तीर्थ के लिए थोड़ी अच्छी प्लानिंग करेंगे
गुरुवार को पहली बस चंडीगढ़ के सेक्टर 17 के बस स्टैंड से पूजा अर्चना के बाद रवाना की गई। इसमें डायरेक्टर ट्रांसपोर्ट ने विधिवत पंडित जी से पूजा करवाई। पंडित जी ने बस के ड्राइवर और कंडक्टर को भी मंत्रोच्चारण के बाद तिलक लगा कर बस को रवाना किया। बस में सवार कुछ श्रद्धालुओं से बात करने पर पता चला कि उन्हें इस बस में जाने पर खुशी है और एसी बस का इतना कम किराया है। अब वे सफर के बाद ही बता पाएंगे कि उनको कितना आराम मिला।