Chandigarh News : 17 लाख रुपए खर्च कर सुचारू रूप से चलाया जाएगा नगर कौंसिल दफ्तर का फायर सेफ्टी सिस्टम

0
92
The fire safety system of the city council office will be run smoothly by spending Rs 17 lakh.
जीरकपुर नगर कौंसिल की बिल्डिंग का दृश्य

(Chandigarh News) मेजर अली। जीरकपुर : शहर में बहुत सी ऐसी इमारतें हैं जिनके पास फायर विभाग की एनओसी नहीं है जिस संबंधी पिछले दिनों अखबारों में भी खबरें प्रकाशित हुई थी इसके बाद कुछ सरकारी दफ्तरों अथवा अन्य लोगों द्वारा फायर विभाग से एनओसी लेने के लिए हाथ पांव करने शुरू कर दिए हैं अगर बात नगर कौंसिल जीरकपुर की करें तो नगर कौंसिल जीरकपुर का दफ्तर भी उन्हीं में से एक है जिन इमारत के पास फायर विभाग की एनओसी नहीं है।

खबरें प्रकाशित होने के बाद नगर कौंसिल प्रशासन हरकत में आ गया है तथा अधिकारियों द्वारा इस संबंधी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यहां पर यह बात भी बताने योग्य है के नगर कौंसिल की इस इमारत में नगर कौंसिल कार्यालय सब तहसील कार्यालय डीएसपी कार्यालय सेवा केंद्र आदि कई ऐसे दफ्तर हैं जिनमें पूरे शहर का रिकॉर्ड रखा हुआ है और फायर फाइटिंग सिस्टम सुचारु न होने के चलते इस रिकॉर्ड की सुरक्षा राम भरोसे ही थी लेकिन अधिकारियों द्वारा इसकी ओर ध्यान सिर्फ खबरें प्रकाशित होने के बाद ही देना शुरू किया गया है।

क्या कहना है नगर कौंसिल जीरकपुर के जेई ईशान का 

नगर कौंसिल जीरकपुर की इमारत में फायर फाइटिंग सिस्टम को सुचारू रूप से चलाने के लिए इसकी जांच की गई थी। उसके बाद इसका एस्टीमेट बनाकर ठेकेदार को इसका काम दे दिया गया है। पूरी इमारत का फायर फाइटिंग सिस्टम 17 लाख रुपए की लागत से सुचारु किया जाएगा और यह काम जल्द ही मुकम्मल करवा लिया जाएगा।

Chandigarh News : प्लास्टिक कचरा प्रबंधन पर जागरूकता कार्यक्रम किया गया आयोजित