Chandigarh News: फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर पाया आग पर काबू

0
69
Chandigarh News
Chandigarh News: जीरकपुर के पटियाला रोड पर बीती शाम चलते हुए एक टिप्पर के आगे वाले टायरों को आग लग गई। जिसको फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर तुरंत बुझा दिया।
जानकारी के अनुसार बीती शाम एक खाली टिप्पर जो के जीरकपुर की तरफ से राजपुरा की तरफ जा रहा था के टायरों को अचानक ही आग लग गई।
आग लगते ही आगे वाले टायर जल कर राख हो गए सूचना मिलते ही जीरकपुर फायर ब्रिगेड की गाड़ी तुरंत मौके पर पहुंच गई और आग को कुछ ही मिनटों में भुजा दिया अगर आग पर मौके पर काबू न पाया जाता तो ज्यादा नुकसान हो सकता था।
इस टिप्पर नंबर एचआर 68सी6564 के टायरों को जब आग लगी थी तो इस टिप्पर में शिव शक्ति तथा सुनील कुमार नामक दो लोग सवार थे।