Chandigarh News: हर्षोल्लास और विधि पूर्वक सरस्वती पूजा के साथ मनाया गया बसंत पंचमी का त्यौहार ।

0
109
Chandigarh News
Chandigarh News: सेंट जोसेफ स्कूल  सूरत मनौली के प्रांगण में बसंत पंचमी का त्योहार सरस्वती पूजन विधि के साथ  धूम धाम से मनाया गया।
इस प्रोग्राम में  मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल के डायरेक्टर किरण बनर्जी उपस्थिति हुए। स्कूल की डायरेक्टर किरण बैनर्जी, डिप्टी डायरेक्टर आशिमा किरण बैनर्जी डिप्टी के  नेतृत्व में स्कूल के बच्चों ने  विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक  गतिविधियों में भाग लिया।
बच्चों के द्वारा सरस्वती वंदना की गई। स्कूल के प्रांगण में बच्चों की शैक्षणिक सफलताओं के लिए हवन का कार्यक्रम किया गया। सरस्वती पूजा के साथ यह कार्यक्रम संपन्न किया गया। छात्र और शिक्षको ने भक्ति भावना से एक साथ ज्ञान के लिए प्रार्थना की और शैक्षणिक सफलता के लिए सरस्वती माता के आगे प्रार्थना की।
कक्षा पहली से पांचवी के बच्चों के द्वारा कागज के जहाज बनाकर उनको खुले आसमान में उड़ाया गया जिसमें बच्चों ने बहुत ही आनंद उठाया। कक्षा छठी से दसवीं के बच्चों के द्वारा स्कूल के प्रांगण में पतंगे उड़ाई गई।
स्कूल की डिप्टी डायरेक्टर आशिमा किरण बनर्जी ने बसंत पंचमी के दिन, बच्चों को देवी सरस्वती का आशीर्वाद आपके जीवन में उज्ज्वल भविष्य और शांति लेकर एवं देवी सरस्वती की कृपा से आपका हर कदम सफलता की ओर बढ़े का संदेश दिया।