Chandigarh News : बिजली विभाग कर रहा है बड़ा हादसा होने का इंतजार

0
145
The electricity department is waiting for a big accident to happen
बिजली के मीटर के बॉक्स को दिखाते हुए का दृश्य
  • बिजली के मीटर के बॉक्स में पहले से लगे हुए मीटर के ऊपर ही लगा दिया दूसरा मीटर

(Chandigarh News) जीरकपुर। बिजली विभाग की गलती के चलते कोई बड़ा हादसा हो सकता है क्योंकि बलटाना की में मार्केट में एक बिजली के मीटरों का बड़ा पैनल लगा हुआ है जिसमें पहले से ही बिजली के 21 मीटर लगे हुए थे बिजली विभाग द्वारा इसी बॉक्स में एक और बड़ा मीटर लगा दिया है जब कि इस बॉक्स की क्षमता 20 मीटर की ही है। बिजली विभाग द्वारा जो बड़ा मीटर लगाया है वह पहले से ही लगे हुए एक मीटर के आगे ही लगा दिया गया है।

इस मामले संबंधी मीनू देवी पत्नी सुशील गोयल द्वारा बिजली विभाग को शिकायत भी की गई है के अगर उनके नीचे लगे मीटर की रीडिंग देखनी हो तो बड़े मीटर को पकड़कर उठाना पड़ता है तब जाकर कहीं नीचे वाले मीटर की रीडिंग देखी जा सकती है। उन्होंने कहा कि इस मीटर के बॉक्स में पहले भी स्पार्किंग होने के कारण दो बार आग लग चुकी है और आने वाले गर्मी के मौसम में वोल्टेज कम या ज्यादा होने से यहां पर फिर से स्पार्किंग हो सकती है इसलिए बिजली विभाग को कोई प्रबंध करके ज्यादा लगे हुए मीटर को निकाल कर किसी दूसरे पैनल में तब्दील कर देना चाहिए।

कोट्स 

मामला मेरे संज्ञान में नहीं है अगर कोई गलत तरीके से मीटर लगाया गया है तो उसे जल्द ही करवा दिया जाएगा।

आशीष कुमार जेई, बिजली विभाग, जीरकपुर।

Chandigarh News : सिर्फ सत्ता का सुख भोगने के लिए पार्टी में शामिल हो रहे नेताओं का डटकर विरोध करेंगे