Chandigarh News: हादसों को न्यौता दे रही इलाके की खस्ताहाल सड़के : दीपांशु बंसल

0
62
Chandigarh News
Chandigarh News: पिंजौर  कालका और पिंजौर में सड़को की खस्ताहालत दुर्घटनाओं को न्यौता दे रही है।उक्त ब्यान कांग्रेस छात्र इकाई एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रवक्ता दीपांशु बंसल एडवोकेट ने जीवतेश मुंडी,हरमन गुलियानी,हरसिमरत सिंह,आरुष शर्मा,शिवांश शर्मा,जसप्रीत सिंह,निखिल राव,कुणाल चहल,कृष्ण,हैप्पी,अंकुश आदि दर्जनों युवाओं के साथ नालागढ़ रोड स्थित शिव शक्ति कालोनी और रतपुर कालोनी के आगे हो चुके बड़े बड़े खड्डों के सर्वेक्षण के दौरान कहा।
गत दिनों भी पिंजौर बाजार में खड्डों के कारण एक ट्राली पलटने का मामला सामने आया है,इसी प्रकार से रोजाना खड्डों के कारण दुर्घटनाओं के मामले सामने आ रहे है परंतु भाजपा सरकार और प्रशासन इसको लेकर शांत है और आमजन के हित में कोई कार्य नहीं किया जा रहा।सड़को का आलम यह है कि दो पहिया चालकों के साथ चार पहिया वाहन चालक और ट्रक भी खड्डों से निकलते हुए अनियंत्रित हो जाते है जिससे हादसों का खतरा बना रहता है। दीपांशु बंसल ने बताया कि सड़को के निर्माण में घटिया सामग्री और वाटर ड्रेनेज सिस्टम के न होने के चलते ही सड़को की हालत खस्ता हो चुकी है।
जीवतेश मुंडी ने कहा कि आज तो सिर्फ युवाओं ने सड़को के खड्डों  को अंततः देखकर ठीक करने के लिए चेतावनी दी है,यदि समय रहते कार्य न हुआ तो इलाके के युवा दीपांशु बंसल के नेतृत्व में सड़को पर उतरेंगे और आंदोलन खड़ा करेंगे।
दीपांशु बंसल ने बताया कि पिंजौर बद्दी रोड,सूरजपुर सुखोमाजरी बाईपास,अमरावती फ्लाईओवर,कालका पिंजौर सड़क, खेड़ावली से हिमाचल बोर्डर तक से लेकर इलाके की एक दर्जन सड़को की खस्ताहालत को दुरस्त करने को लेकर प्रदेश सरकार से मांग की जा चुकी है। दीपांशु बंसल का कहना है कि प्रदेश की भाजपा सरकार को जनता से कोई सरोकार नहीं है।हालांकि हरियाणा में तीसरी बार भाजपा सरकार बनी है लेकिन हरियाणा की एक नंबर विधानसभा की सड़को की हालत भाजपा कुशासन में खस्ता रही है।अब कालका से विधायक भी भाजपा का है,ऐसे में सड़को की हालत का सुधार होना चाहिए लेकिन प्रदेश सरकार को कालका से कभी कोई सरोकार न रहा।
दीपांशु बंसल ने कहा कि आलम यह है कि भाजपाई नेता केवल वाहवाही लूटने में माहिर है परंतु आमजन की समस्याओं का निदान करने में विफल साबित रहे है।इसके साथ ही दीपांशु बंसल ने यह भी कहा हैं कि समस्याओं का समाधान बातो से नहीं होगा,उसके लिए ठोस नीति और नीयत की आवश्यकता है।कालका में समस्याओं का अंबार है,प्रदेश सरकार कालका के विकास के लिए नीति बनाकर कार्य करे।
दीपांशु बंसल ने कहा कि सूरजपुर सुखोमाजरी बाईपास का निर्माण अधर में लटका पड़ा है ,ऐसे में बद्दी नालागढ़ काम करने वाले कर्मियों सहित दून क्षेत्र के हजारों लोगो को घंटो तक जाम में फसे रह कर समस्याओं का सामना करना पड़ता है परंतु सरकार इस ओर कोई सुध नहीं ले रही। इसी प्रकार से खेड़ावली से हिमाचल बोर्डर तक जाने वाली सड़क की हालत बेहद खस्ता हालत में है।
दीपांशु बंसल ने कहा कि इसी प्रकार से अमरावती फ्लाईओवर का पुनः निर्माण कार्य भी अधर में लटका पड़ा है,पिछले कई वर्षों से पहले तो इस फ्लाईओवर का निर्माण नही हुआ था और जब हुआ तो पानी के तेज बहाव से ध्वस्त होगया और अब पुनः निर्माण का कार्य भी लंबे समय से लटका हुआ है।इसके साथ साथ कालका पिंजौर सड़क की 15 करोड़ की रिकार्पेटिंग भी पानी के बहाव में बह गई है और सड़क पर बने हुए खद्दो से आमजन परेशान है।
दीपांशु बंसल ने मांग की है कि इलाके की सड़को की खस्ता हालत को सुधारा जाए और आमजन की समस्याओं का समाधान ठोस नीति और नीयत से किया जाए।उन्होंने कहा कि अनेकों बार पत्रों के माध्यम से उनके द्वारा सड़को पर बेहतर ड्रेनेज सिस्टम बनाने की मांग की जाती रहीं है परंतु सरकार और प्रशासन केवल मात्र खानापूर्ति मात्र हेतु कार्य करने में व्यस्त है।उन्होंने कहा यदि जल्द समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो इलाके में एक बड़ा आंदोलन इसको लेकर खड़ा किया जाएगा।इसको लेकर दीपांशु ने यह भी मांग की है कि जब तक सड़को की हालत नही सुधारी जाती तब तक टोल भी बंद किया जाए।