Chandigarh News: चंडीगढ़ आज समाज को ऑडिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एम सी एम्पलाइज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ का प्रतिनिधि मंडल उपायुक्त कम लेबर आयुक्त निशांत कुमार यादव से मिला, तथा आउट सोर्स् वर्करों की समस्यो के संबंध में एक मांग पत्र भी सौंपा। उपायुक्त ने ध्यान पूर्वक मांगों को सुना तथा भरोसा दिलाया कि मांगो पर सकारात्मक निर्णय लिए जाएंगे तथा सभी कैटेगरीज को डीसी रेट्स में बराबर बढ़ोतरी दी जाएगी।मांग पत्र में मांग की गई है कि साल 2025..2026 के डीसी रेट्स में बढ़ौतरी के लिए ग्रेड पे की कंडीशन को खत्म कर सभी कैटेगरीज को बराबर बढ़ोतरी दी जाए।साल 2025-2026 के लिए रिवाइज किए जाने वाले डी सी रेट में 10% की बढ़ोतरी की जाए तो जो करोना काल में फ्रीज किए गए डीसी रेट्स की भरपाई हो सके।जेम पोर्टल की कंडीशन अनुसार स्पोर्ट्स विभाग तथा नगर निगम में आउट सोर्स वर्करों को 65 साल की उम्र में रिटायर्ड किया जाए। प्रतिनिधि मंडल में महासचिव राकेश कुमार के इलावा राहुल वैध तालीफ हुसैन तथा सुखविंदर सिंह शामिल थे।