Chandigarh News : क्रिकेट चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच के दिन शानदार आगाज हुआ

0
86
The day of the final match of Cricket Champions Trophy got off to a great start

(Chandigarh News) चंडीगढ़। इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट्स डिपार्टमेंट के चार दिवसीय नार्थ जोन क्रिकेट टूर्नामेंट का कार्यालय महालेखाकार (लेखा व हक.) पंजाब एवं यू.टी. चंडीगढ़ द्वारा आयोजित इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट्स डिपार्टमेंट के चार दिवसीय नार्थ जोन क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत बाबा बालक नाथ मंदिर कांप्लेक्स, कैंबवाला, चंडीगढ़, में स्थित दोहरे स्टेडियमो में हुई। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि सुश्री नाज़ली जे. शाईन, प्रधान महालेखाकार (ऑडिट) पंजाब, चंडीगढ़ ने किया ।

भारत का दर्ज़ा आज एक वर्ल्ड चैंपियन से कम नहीं है और आज के चैम्पियंस ट्रॉफी के खिताबी मैच में भारत जीत का प्रबल दावेदार है 

इस अवसर पर कमलजीत सिंह रामूवालिया, प्रधान निदेशक लेखापरीक्षा (केन्द्रीय), चंडीगढ़ विशिष्ट अतिथि भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर तृप्ति गुप्ता, महालेखाकार ने उपस्थित अधिकारियों और खिलाडियों का स्वागत करते हुए कहा कि क्रिकेट आज के समय का सर्वाधिक लोकप्रिय खेल है। इस बेहतरीन खेल में भारत का दर्ज़ा आज एक वर्ल्ड चैंपियन से कम नहीं है और आज के चैम्पियंस ट्रॉफी के खिताबी मैच में भारत जीत का प्रबल दावेदार है ।

यह खेल टीम भावना का बेहतरीन उदाहरण है। इसके बाद इस चार दिवसीय खेल कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई। इस टूर्नामेंट में एजी पंजाब, एजी हरियाणा, एजी दिल्ली, एजी जम्मू-कश्मीर, एजी यूपी, एजी हिमाचल प्रदेश एवं ए जी उत्तराखंड कार्यालयों की टीमें भाग ले रहीं हैं|पहले दिन के मैच में 20-20 ओवर के तीन लीग मैच अंतरराष्ट्रीय नियमो के तहत खेले गए। जिसमें पहले दिन के खेल में, एजी यूपी बनाम एजी पंजाब, ए जी हिमाचल बनाम ए जी जे एंड के तथा ए जी दिल्ली बनाम ए जी उत्तरांचल के मैच खेले गए।

आज के खेलों के परिणाम इस प्रकार रहे- मेजबान ए जी पंजाब की टीम ने ए जी यू पी की टीम को पांच विकेट से हराया, ए जी जे एंड के की टीम 15 रनों से विजयी रही और वहीं ए जी दिल्ली की टीम ने ए जी उत्तरांचल की टीम पर 10 विकटों से एक तरफा आसान जीत दर्ज़ की। अभी कल और परसों भी लीग मैच खेलें जाएंगे। अंतिम खिताबी मुकाबला 12 मार्च को खेला जाएगा।

Chandigarh News : पश्चिमी कमान ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर लैंगिक समानता और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया