Chandigarh News: पिंजौर की शिव कॉलोनी में स्थित शहर का एकमात्र पार्क आज बदहाली का शिकार है। नगर परिषद की अनदेखी और प्रशासन की उदासीनता के चलते यह पार्क गंदगी, टूटी सुविधाओं और असुरक्षा का केंद्र बन गया है। पार्क में न तो नियमित सफाई होती है, न ही कोई रखरखाव। झूले टूटे पड़े हैं, पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है, और बाथरूम के दरवाजों पर ताले लगे हुए हैं।स्थानीय समाजसेवी बंसल ने बताया कि पार्क में अब लोग घूमने नहीं बल्कि अपने पालतू कुत्तों को शौच कराने लाते हैं। यदि कोई उन्हें टोके, तो वे लड़ाई पर उतर आते हैं। बंसल ने नगर परिषद और वार्ड के एमसी को कहा कि जिम्मेदारी तो ली गई है लेकिन जमीनी स्तर पर कोई कार्य नहीं किया जा रहा।पार्क में टहलने आई महिलाओं ने भी नाराजगी जताते हुए कहा कि यहां किसी भी प्रकार की मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं है। यदि किसी महिला को बाथरूम जाना हो तो वो भी संभव नहीं, क्योंकि पार्क में बने बाथरूम को ताले लगाकर बंद कर दिया गया है। महिलाओं ने सवाल उठाया कि जब बाथरूम का उपयोग नहीं होने देना है तो फिर इसे बनाया ही क्यों गया?महिलाओं ने नगर परिषद और वार्ड पार्षद से मांग की है कि पार्क में सफाई, पानी, बाथरूम और लाइट की सुविधा तुरंत बहाल की जाए ताकि लोग बिना किसी परेशानी के यहां घूमने आ सकें।इसके अलावा, सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। महिलाओं ने बताया कि रात आठ बजे के बाद पार्क नशेड़ियों का अड्डा बन जाता है, जिससे यहां आना खतरे से खाली नहीं होता। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि पार्क में शाम के समय पुलिस गश्त लगाई जाए ताकि यहां का माहौल सुरक्षित बन सके।शहर का इकलौता पार्क जहां लोगों को सुकून और स्वास्थ्य लाभ मिलना चाहिए, आज बदइंतजामी और डर का कारण बन गया है। स्थानीय लोगों की मांग है कि प्रशासन इस मुद्दे पर जल्द ध्यान दे और पार्क की हालत सुधारे।