Chandigarh News: डेराबस्सी तहसील व इस्सापुर रोड पर शहर का सबसे व्यस्तम रेलवे फाटक सी-115 पर वाहनों ही आवाजाही शनिवार सुबह से रविवार शाम तक दो दिनों के लिए बंद रहेगी। हालांकि यह फैसला रेलवे विभाग ने रेलवे क्रासिंग पर खस्ताहाल सड़क की मरम्मत के चलते लिया है परंतु इससे एक दिन के लिए स्कूली बच्चों समेत दो दिन के लिए एक दर्जन से अधिक गांवों के लोगों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ेगा। उनके लिए वैकल्पिक रुट बेहद लंबा होने से खर्च, समय और परेशानी काफी बढ़ जाएगी।