Chandigarh News: डेराबस्सी तहसील व इस्सापुर रोड पर शहर का सबसे व्यस्तम रेलवे फाटक सी-115 पर वाहनों ही आवाजाही शनिवार सुबह से रविवार शाम तक दो दिनों के लिए बंद रहेगी। हालांकि यह फैसला रेलवे विभाग ने रेलवे क्रासिंग पर खस्ताहाल सड़क की मरम्मत के चलते लिया है परंतु इससे एक दिन के लिए स्कूली बच्चों समेत दो दिन के लिए एक दर्जन से अधिक गांवों के लोगों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ेगा। उनके लिए वैकल्पिक रुट बेहद लंबा होने से खर्च, समय और परेशानी काफी बढ़ जाएगी।
Chandigarh News : इस्सापुर रोड पर शहर का सबसे व्यस्तम रेलवे फाटक सी-115 पर वाहनों ही आवाजाही शनिवार सुबह से रविवार शाम तक दो दिनों के लिए बंद
रेलवे विभाग के सीनियर सेक्शन इंजीनियर, चंडीगढ़ ने सूचित किया है कि उक्त रेलवे क्रासिंग पर रेलवे ट्रैक के साथ सड़क की हालत काफी खराब हो गई है जिसकी आपातकालीन रिपेयर बहुत जरुरी हो गई है। सड़क की मरम्मत के लिए जरुरी सामग्री फाटकों के पास प्रबंध किया जा चुका है। अब मरम्मत की कार्रवाई शनिवार 16 नवंबर को सुबह आठ बजे से शुरु होकर 17 नवंबर रविवार शाम 6 बजे तक की जाएगी। इस दौरान दो दिनों तक रेलवे फाटक पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी।