Chandigarh News : गांव लोहगढ़ के कम्युनिटी सेंटर में पिछले 8 साल से चल रही चेरीटेबल डिस्पेंसरी हुई बंद

0
53
The charitable dispensary running for the last 8 years in the community center of village Lohgarh was closed
कम्युनिटी सेंटर में पिछले 8 साल से चल रही चेरीटेबल डिस्पेंसरी हुई बंद बिल्डिंग का दृश्य

(Chandigarh News) जीरकपुर। गांव लोहगढ़ के कम्युनिटी सेंटर में पिछले 8 साल से चल रही चेरीटेबल डिस्पेंसरी को बंद करवा दिया गया है। डिस्पेंसरी बंद होने से लोगों में काफी रोष है। यह डिस्पेंसरी महाराजा अग्रसेन सभा जीरकपुर की ओर से चलाई जा रही थी जिसमें हर प्रकार के टेस्ट, डेंटल, फीजियोथरैपी, होम्योथैरपी, एलोपैथी जैसी सुविधाएं लोगों को दी जाती थी जो अब बंद हो चुकी हैं। जीरकपुर के आठ पार्षदों ने पंजाब म्युनिसिपल एक्ट की धारा 25(2)(3) के तहत इस डिस्पेंसरी को दोबारा शुरु करवाने के लिए मुख्यमंत्री मान को लिखित शिकायत दी है। उन्होंने सीएम मान को लिखे पत्र में मांग की है कि उक्त चेरीटेबल डिस्पेंसरी को शुरु करने के लिए कार्यकारी आफिसर नगर काउंसिल जीरकपुर को हिदायतें जारी की जाएं।

पार्षदों ने लिखा कि उनके नोटिस में आया है कि सरकार की ओर से इस डिस्पेंसरी को बंद करने संबंधी कार्यकारी आफिसर को हिदायतें जारी की गई हैं। उन्होंने बताया कि इस चेरीटेबल डिस्पेंसरी के बंद होने से शहर के लोगों को जो चेरीटेबल रेटों पर सेहत सेवाएं मिली रही थी वह बंद हो गई हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार की ओर से अलग-अलग जगहों पर मोहल्ला क्लीनिक खोलकर सेहत सेवाएं देने के प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन इस चेरीटेबल डिस्पेंसरी में बिना किसी सरकार के वित्तिय बोझ के लोगों को सेहत सेवाएं मुहैया करवाई जा रही थी जो अब बंद कर दी गई है। उन्होंने बताया कि नगर काउंसिल की कोई भी प्रॉपर्टी देने या वापिस लेने का अधिकार सिर्फ इलेक्टेड बॉडी के पास है । उन्होंने मांग की है कि उसे दोबारा शुरु करवाया जाए।

Chandigarh News : नगर निगम ने मनीमाजरा में अवैध अतिक्रमण पर की कार्रवाई