Chandigarh News: जो अत्याचार लाला लाजपत राय के साथ अंग्रेजों ने किए वही भाजपा सरकार किसानों के साथ कर रही है: विधायक चंद्रमोहन

0
58
Chandigarh News
Chandigarh News: हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम एवं पंचकूला से कांग्रेस विधायक चंद्रमोहन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि देश में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की मुहिम बिल्कुल सही थी कि भाजपा संविधान को बदलना चाहती है लेकिन कांग्रेस ने भाजपा के मंसूबों को पूरा नहीं होने दिया।चंद्रमोहन ने कहा कि जिस तरह शंभू बॉर्डर पर किसानों को दिल्ली जाने से रोका जा रहा है, निहत्थे किसानों पर आंसू गैस के गोले दागे जा रहे हैं यह भाजपा सरकार का संविधान विरोधी चेहरा साफ नजर आता है। पांचवी बार विधायक व राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के बड़े बेटे चंद्रमोहन ने केंद्र व भाजपा सरकार को आड़े हाथे लेते हुए कहा कि सरकार बताए कि संविधान के किस अनुच्छेद के तहत किसानों को दिल्ली जाने से रोका जा सकता है। चंद्रमोहन ने भाजपा सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि जिस तरह अंग्रेजों ने साइमन कमीशन का विरोध करने वाले लाला लाजपत राय के सिर पर लाठियां मार उनकी हत्या की ठीक वैसा ही केंद्र व भाजपा सरकार निहत्थे किसानों के साथ कर रही है जबकि किसानों ने कभी सरकार के हिंसक रवैये का जवाब हिंसा से नहीं दिया।
पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने कहा कि यदि राहुल गांधी पूरे देश में पैदल यात्रा न करते तो 2024 के नतीजे कुछ और होते और भाजपा संविधान बदल कर देश में मनमर्जी करती। पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने शंभू बॉर्डर पर बैठे किसानों पर आंसू गोले छोड़ देश की जनता को अंगे्रजी हुकूमत की याद दिलाई। चंद्रमोहन ने सीएलपी के लीडर के फैसले पर कहा कि कांग्रेस चिंतन कर रही है इससे पहले महाराष्ट्र चुनाव में व्यस्त थे और जल्द ही हरियाणा के सीएलपी लीडर का फैसला हो जाएगा। वहीं चंद्रमोहन ने कहा कि नायब सैनी सरकार कांग्रेस को कोसना बंद करे और द्वेष भावना से व्यापारी वर्ग, सरपंचों को सरकारी मशीनरी से परेशान न करे। उन्होेंने कहा कि हर आदमी को लोकतंत्र में बोलने का अधिकार है।