Chandigarh News: चंडीगढ़ : फिल्म वनवास के कलाकार – नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर और लेखक-निर्देशक अनिल शर्मा शो की शोभा बढ़ाने पहुचेंगे। इस शाम का मुख्य आकर्षण प्रसिद्ध कलाकार नाना पाटेकर का हॉटसीट पर बैठना है, जो अपनी आकर्षक कहानियों और ज्ञान से दर्शकों को मंत्रमुग्ध देते हैं, और अमिताभ बच्चन के साथ अपने लाजवाब सफर के किस्से और बॉन्ड को साझा करते हैं।एक खुशनुमा और प्रेरणादायक बातचीत के दौरान, अब अपने गांव में रह रहे, नाना पाटेकर, जो रहते हैं, से अमिताभ बच्चन ने पूछा कि उन्हें कब एहसास हुआ कि उन्हें अपने गांव में रहना चाहिए। नाना ने जवाब दिया, “मैं इंडस्ट्री से नहीं हूं। मैं एक गांव से हूं और यहां काम करके फिर वापस चला जाता हूं। मैं गांवखेड़ा का हूं, और वहीं का रहूंगा, वहीं अच्छा लगता है।” नाम फाउंडेशन के लिए खेलते हुए, नाना का लक्ष्य किसानों की आत्महत्या को रोकने के लिए जागरूकता फैलाना और फंड जुटाना है, और यह उद्देश्य उनके दिल के करीब है। इस शुक्रवार, ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ का यह स्पेशल एपिसोड देखिये रात 9 बजे केवल सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर।