Chandigarh News : केंद्रीय विद्यालय संगठन चंडीगढ़ संभाग की 54वीं संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ

0
73
The 54th divisional sports competition of Kendriya Vidyalaya Sangathan Chandigarh division was inaugurated with great pomp
केंद्रीय विद्यालय संगठन चंडीगढ़ संभाग की 54वीं संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ का दृश्य

(Chandigarh News) जीरकपुर : केंद्रीय विद्यालय संगठन चंडीगढ़ संभाग की 54वीं संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ 20 अप्रैल 2025 को प्रतिष्ठित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में किया गया। इस प्रतियोगिता की मेज़बानी केंद्रीय विद्यालय ज़ीरकपुर द्वारा की गई। यह खेल प्रतियोगिता सत्र 2025-26 के अंतर्गत आयोजित की जा रही है और 22 अप्रैल 2025 तक चलेगी। इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में चंडीगढ़ संभाग के 58 केंद्रीय विद्यालयों से लगभग 400 प्रतिभागियों द्वारा सहभागिता की गई।

सर्वप्रथम स्काउट गाइड कलर पार्टी द्वारा मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर सुमित कपूर (अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति) का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर सुमित कपूर (प्रबंधक विद्यालय समिति) प्राचार्य महोदया (पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय ज़ीरकपुर ) पुष्पा शर्मा, सीमा चौधरी (मुख्य अध्यापिका) द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया तथा विद्यालय की परंपरा के अनुसार ‘हरित स्वागत’ किया गया।

केंद्रीय विद्यालय,जीरकपुर के विद्यार्थियों द्वारा सुन्दर स्वागत-गान प्रस्तुत किया गया

केंद्रीय विद्यालय,जीरकपुर के विद्यार्थियों द्वारा सुन्दर स्वागत-गान प्रस्तुत किया गया। उसके पश्चात प्राचार्य महोदया पुष्पा शर्मा (केंद्रीय विद्यालय ज़ीरकपुर) ने उपस्थित मुख्य अतिथि सहित सभी अनुरक्षकों एवं छात्र-छात्राओं का अभिनंदन करते हुए कहा कि यह महोत्सव सभी के लिए उत्साह, प्रेरणा और सफलता का स्रोत है। तत्पश्चात मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर सुमित कपूर द्वारा ध्वजारोहण किया गया। केंद्रीय विद्यालय सेक्टर 31 की खिलाड़ी कुमारी इशिका ने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने की शपथ दिलाई तत्पश्चात मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर सुमितकपूर द्वारा संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के प्रारंभ करने की औपचारिक घोषणा के पश्चात खेलकूद प्रतियोगिताएं प्रारंभ हुई।

मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर सुमित कपूर ने अपने उद्बोधन में छात्रों की ऊर्जा, अनुशासन और खेलों के प्रति समर्पण की सराहना की तथा सभी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। सीमा चौधरी ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुए सभी गणमान्य अतिथियों, आयोजकों, प्रतिभागियों और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।मंजू हुड्डा (प्रभारी एवं शारीरिक शिक्षा अध्यापक एवं अनूप साहा शारीरिक शिक्षा अध्यापक केंद्रीय विद्यालय जीरकपुर) के निर्देशन में पहले दिन बालक और बालिकाओं की 100 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर तथा 1500 मीटर की दौड़ प्रतियोगिताएं करवाई गई तथा विजेताओं को प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय जीरकपुर द्वारा पदक प्रदान किए गए।

Chandigarh News : डॉ. अंबेडकर एवं महात्मा जोतिबा राव फुले की जयंती मनाई गई,आज के बौद्धिक को समय के सवालों से जूझने की जरूरत है -प्रमोद गौरी