Chandigarh News : प्राचीन कला केंद्र के 54 वें अखिल भारतीय भास्कर राव नृत्य एवं संगीत सम्मलेन का शानदार आगाज 26 मार्च से टैगोर मे

0
110
The 54th All India Bhaskar Rao Dance and Music Conference of Prachin Kala Kendra will be inaugurated with great fanfare from 26th March at Tagore

(Chandigarh News) चंडीगढ। प्राचीन कला केंद्र द्वारा आज प्रेस क्लब के सेक्टर 27 में एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। इस प्रेस मीट का आयोजन केंद्र के आगामी वार्षिक महोत्सव 54वें अखिल भारतीय भास्कर राव नृत्य एवं संगीत सम्मलेन का शानदार आगाज से संबंधित था जो कि 26 मार्च से टैगोर थिएटर में शुरू होने जा रहा है। छह दिवसीय इस सम्मलेन में देश भर के जाने माने कलाकार अपनी प्रस्तुतिया पेश करेंगे। इस अवसर पर सम्मलेन और केंद्र की भावी योजनाओं के बारे में भी चर्चा की गई। इस प्रेस कांफ्रेंस को केंद्र की रजिस्ट्रार एवं वरिष्ठ कत्थक गुरु शोभा कौसर , डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ समीरा कौसर, प्रो मीरा मदान , मेंबर गवर्निंग बॉडी प्राचीन कला केंद्र एवं प्रोजेक्ट प्लानिंग मैनेजर पार्थ कौसर ने संबोधित किया।

इस संगीतिक समारोह में देश के लगभग सभी महान कलाकारों ने अपनी मंच प्रस्तुतियों से इस सम्मेलन की शोभा बढ़ाई है

प्राचीन कला केन्द्र की पिछले 53 वर्षों से निरंतर चले आ रहे संगीत एवं नृत्य से परिपूर्ण सम्मेलन को आयोजित करने की परम्परा इस वर्ष 54 वें वर्ष में प्रवेश कर गई । इस संगीतिक समारोह में देश के लगभग सभी महान कलाकारों ने अपनी मंच प्रस्तुतियों से इस सम्मेलन की शोभा बढ़ाई है। प्राचीन कला केन्द्र द्वारा आयोजित इस छह दिवसीय सम्मेलन में इस वर्ष भी सधे हुए कलाकारों एवं कला के विभिन्न रंगो का खूबसूरत समावेश है और हरेक कलाकार का अपना एक विशेष महत्व है । इस बार चंडीगढ़ के कला प्रेमियों को अपनी कला के जादू से सामोहित करने बहुत से प्रतिभावान एवं सधे हुए कलाकार अपनी चुनिंदा प्रस्तुतियों से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।

इसके अलावा केन्द्र की पुरानी परंपरा के अनुसार केन्द्र कला जगत की चार महान हस्तियों को भी सम्मानित करने जा रहा है । इनमें जाने माने संगीतज्ञ पंडित सोमनाथ बट्टू जी एवं कत्थक गुरु मंजुश्री चटर्जी को संगीत एवं नृत्य के क्षेत्र में अपने विशिष्ट योगदान के लिए पीकेके लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मनित किया जायेगा। इसके साथ ही पीकेके अवार्ड ऑफ़ एक्सीलेंस इन जर्नलिज्म से श्री नीरज कुमार एवं यंग जौनलिस्ट अवार्ड से एकता श्रेष्ठ को भी सम्मानित किया जायेगा। इस सम्मान समारोह का आयोजन इस सम्मलेन के प्रथम दिन होगा। और इस दिन श्रीमती प्रेरणा पुरी, सचिव , चंडीगढ़ एडमिनिस्ट्रेशन मुख्य अतिथि के रूप में पधारेंगी और इन हस्तियों को सम्मानित भी करेंगी।सम्मेलन के पहले दिन पंडित लोकेश आनंद शहनाई वादन पेश करेंगे और साथ ही जाने माने कत्थक गुरु पंडित राजेंद्र गंगानी कत्थक नृत्य की प्रस्तुति पेश करेंगे

Chandigarh News : एमसीसी रोड कमेटी की पहली बैठक आयोजित