Chandigarh News: इलेक्ट्रिक इनोवेशन से अपने उद्योग में नए दौर की शुरुआत की टाटा हिताची के प्रबंध निदेशक श्री संदीप सिंह ने लॉन्च के अवसर पर कहा, ‘‘टाटा-हिताची सबसे पहले ग्राहकों का हित देखती है और अपने उद्योग में छह दशकों से अधिक की विशेषज्ञता रखती है। एक्सकेवेटर सेगमेंट में सीधे ग्राहकों से जुड़ने के मामले में भारत के सबसे बड़े नेटवर्कों में एक टाटा-हिताची का है। कम्पनी का सबसे संपूर्ण पोर्टफोलियो है जिसमें अब बैकहो लोडर और व्हील लोडर तक शामिल हैं, इसलिए हम सबसे अधिक भरोसेमंद वन-स्टॉप सॉल्यूशन हैं।’’
ईएक्स 210एलसी इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट पेश करने के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘यह इलेक्ट्रिक एक्सकेवेटर हमारी तकनीकी ताकत की मिसाल है और सस्टेनेबल सॉल्यूशन देने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। हम इनोवेशन को पर्यावरण सुरक्षा से जोड़ कर ऐसे समाधान दे रहे हैं जो बाजार की जरूरतों और पर्यावरण की सुरक्षा दोनों जिम्मेदारियांे को बखूबी पूरी करेंगे।
इस आयोजन में टाटा हिताची की दूरगामी थीम पर जोर देते हुए श्री सिंह ने कहा, ‘‘बाउमा कॉनएक्सपो 2024 में हमारी भागीदारी राष्ट्र निर्माण को लेकर हमारी प्रतिबद्धता दर्शाती है। यह भावना हमारे कार्य दर्शन में दिखती है – ‘आओ कर्तव्य निभाएं, चलो देश बनाएं’। हमारा यह विजन उद्योग प्रमुखों और आम नागरिकों को मिल कर भारत की प्रगति के लिए काम करने का उत्साह देता है। हम इनोवेशन, जिम्मेदारी और गौरव की साझा भावना के संग एकजुट हैं।
टाटा हिताची का अपने उच्च मूल्यों के संग सर्कुलर इकोनॉमी सॉल्यूशन देने पर जोर
टाटा हिताची के लिए ईएक्स 210 वैल्यू$ मशीन की यह प्रस्तुति बहुत खुशी की बात है, क्योंकि यह ग्राहकों को उच्च मूल्यों के संग बेहतरीन सॉल्यूशन देने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। यह मशीन सर्कुलर इकोनॉमी के सिद्धांतों पर बनी है और पर्यावरण की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए आपको शानदार और काफी कारगर परफॉर्मेंस देने वाली है। ईएक्स 210 वैल्यू$ में बेजोड़ भरोसा और किफायत के संग टाटा हिताची की वारंटी है, जो इस उद्योग में सर्वप्रमुख रही है। कुल मिला कर हमारे ग्राहक का मन निश्चिंत रहेगा और इस मशीन से काम-काज बेजोड़ मुनाफा देगा।