Chandigarh News: अपनी विभिन्न मांगों को लेकर स्वास्थय विभाग एम ओ एच एम सी चंडीगढ़ मेंआउटसोर्स कर्मचारियों ने अपने सैंकड़ों सदस्यों के साथ सफाई कर्मचारी यूनियन(रजि.न.63 ) एम सी चंडीगढ़ सेक्टर 17 स्थित यूनियन कार्यालय में भारतीयजनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं हिमाचल प्रदेश भाजपा के सहप्रभारी संजय टंडन और यूनियन के अध्यक्ष कृष्ण कुमार चड्डा के साथ भेंटवार्ता की और संजय टंडन को मांगों भरा ज्ञापन भेंट किया |
इस अवसर पर टंडन ने कहा कि लोकसभा चुनाव हारने के बावजूद भी वह उनके साथ खड़े हुए हैं और वह उनकी समस्याओं का समाधान करवाएंगे ।टंडन ने कहा कि वह मौजूदा कांग्रेस सांसद की तरह नहीं है कि चुनाव जीतने के बाद भी वह शहर में यदा कदा या अवकाश के दिन ही दिखाई देते हैं।
इस मौके पर सफाई कर्मचारी यूनियन के यरमैन विरमपाल तिसावर, सोनू गिल, सुनील, विशाल वैद्य, सचिन वीर, साहिल, राजू बिड़ला, सुरेन्द्र मुकेश, अजय, संजय, सुखराम, महिला विंग की नेता रानी व रीटा,भी उपस्थित थे |
उपरोक्त बैठक की जानकारी प्रदान करते हुए यूनियन के महासचिव जसबीरकुमार टांक ने बताया कि आउटसोर्स कर्मियों के अध्यक्ष राकेश पुहाल, महामंत्रीरविंद्र लोहट, उपाध्यक्ष पवन अटवाल और रवि आदिवाल, सुशील कुमार, लोकेन्द्रसहित सैंकड़ों कर्मियों ने भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संजय टंडन कोअपनी मांगों के बारे में बताते हुए कहा कि आउटसोर्स कर्मी गत कई वर्षों से नगरनिगम में कार्य कर रहे हैं | ऐसे में इन सभी कर्मियों को नगर निगम के सफाईकर्मियों की तरह आउटसोर्स कर्मियों को नियमित किया जाये और उनके बराबरपूरा वेतन प्रदान किया जाये |
आये हुए सैंकड़ों आउटसोर्स कर्मियों की समस्याओं को सुनने के उपरान्त भारतीयजनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संजय टंडन ने सभी को सम्बोधितकरते हुए कहा कि चंडीगढ़ शहर को साफ़ सुथरा रखने, सफाई की व्यवस्था कोसुचारु रूप से चलाने में सफाई कर्मचारियों का विशेष योगदान है | आंधी हो यातूफ़ान, भयंकर गर्मी हो या फिर बरसात ये सफाई कर्मचारी बिना किसी कीपरवाह किये शहर को स्वच्छ रखने में कोई कोर कसर नहीं रखते | वे यूनियन कीमांगों को लेकर नगर निगम कमिश्नर व् अन्य सम्बंधित अधिकारियों से उपरोक्तमांगों के बारे में उनसे बात करेंगे और समस्याओं को हल करवाने का सकरात्मकप्रयास करेंगे |